हाइब्रिड मॉडल नहीं चाहिए...पूरी चैंपियंस ट्रॉफी की जिद पकड़कर बैठा पाकिस्तान, PCB चीफ ने भारत से की ये गुजारिश

हाइब्रिड मॉडल नहीं चाहिए...पूरी चैंपियंस ट्रॉफी की जिद पकड़कर बैठा पाकिस्तान, PCB चीफ ने भारत से की ये गुजारिश

1 month ago | 5 Views

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पास है। भारत ने सुरक्षा कारणों से चैंपियंस ट्रॉफी के मैच पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया है। भारत अपने मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत किसी और देश में खेलना चाहता है। वहीं, पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल में नहीं खेलने की जिद पकड़कर बैठ गया है। पीसीबी पूरी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में कराना चाहता है। पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने सोमवार को एक बार फिर हाइब्रिड मॉडल को खारिज कर दिया। उन्होंने साथ ही भारत से एक गुजारिश की।

'चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर सकारात्मक उम्मीदें'

भारत के इनकार के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने एक हफ्ते पहले हाइब्रिड मॉडल को लेकर पीसीबी से जवाब मांगा था। नकवी ने लाहौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''हमने उन्हें (आईसीसी) अपने सवाल भेज दिए हैं। हम अब भी उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं। मेरा मानना ​​है कि खेल और राजनीति अलग-अलग हैं। किसी भी देश को दोनों को मिलाना नहीं चाहिए। अब भी मुझे चैंपियंस ट्रॉफी के बारे में सकारात्मक उम्मीदें हैं।" नकवी ने कहा, ''हम हाइब्रिड मॉडल नहीं अपनाएंगे। हम चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पूरी तरह से पाकिस्तान में करेंगे।"

'हम भारत की चिंताओं को दूर कर सकते हैं'

पीसीबी चीफ ने कहा, ''फिलहाल, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करने वाली हर टीम आने को तैयार है। किसी को कोई समस्या नहीं है। मैं आज भी यही कहूंगा कि अगर भारत को कोई चिंता है तो हमसे बात करें। हम उनकी चिंताओं को दूर कर सकते हैं। मुझे नहीं लगता कि उनके दौरे से बचने का कोई कारण है।" जब नकवी से पूछा गया कि अगर पीसीबी से मेजबानी का अधिकार छीन लिया जाता है तो क्या बोर्ड इस टूर्नामेंट का बहिष्कार करने पर विचार करेगा? उन्होंने कहा, “पाकिस्तान का गौरव सर्वोपरि है।”

‘ICC को विश्वसनीयता के बारे में सोचना होगा’

पीसीबी ने ट्रॉफी टूर शेड्यूल में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) को भी जोड़ा था, जिसपर भारत ने कड़ा विरोध जताया। भारत के विरोध के बाद आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के प्रदर्शनी दौरे के लिए जारी कार्यक्रम में पीओके के शहरों को शामिल नहीं किया। नकवी से जब ट्रॉफी टूर को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "मेरा मानना ​​है कि आईसीसी को अपनी विश्वसनीयता के बारे में सोचना होगा कि क्या वे दुनिया के सभी बोर्ड के लिए एक संगठन है। ट्रॉफी टूर को रीशेड्यूल किया गया है। हमें किसी भी कैंसिलेशन के बारे में नहीं बताया गया है।"

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की टीम पर बोझ हैं सीनियर खिलाड़ी, उन्हें बाहर करो...पूर्व क्रिकेटर का तूफानी बयान

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# पाकिस्तान     # पीसीबी     # चैंपियंसट्रॉफी    

trending

View More