हम ना पलटू…मैं सनी सर की बात नहीं कर रहा हूं; BGT में कप्तानी को लेकर चल रही बहस पर क्या बोले हरभजन सिंह
1 month ago | 5 Views
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है। इस सीरीज के पहले मैच के लिए रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं होंगे, ऐसे में टीम इंडिया की अगुवाई जसप्रीत बुमराह करते हुए नजर आएंगे। ऐसे में पिछले दिनों लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर पूरी सीरीज में एक ही कप्तान का सुझाव दिया था। उनका कहना है कि अगर रोहित शर्मा बीच सीरीज में आते हैं तो वह बतौर बल्लेबाज ही खेले। जब हरभजन सिंह से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह बुरा ऑप्शन नहीं है, मगर हम लोग पटलते बहुत जल्दी है। भज्जी ने यहां साफ किया कि वह सनी सर पर निशाना नहीं साध रहे हैं।
जतिन सप्रू के यूट्यूब चैनल पर हरभजन सिंह ने कहा, “मुझे लगता है कि अगर पहले दो टेस्ट मैच आप जीत गए तो पूरा भारत कहेगा कि जसप्रीत को ही रहने दो। और अगर वो दोनों टेस्ट मैच हार गए तो कहेंगे रोहित को वापस लाओ। हम ना पलटू बहुत जल्दी है, मैं सनी सर की बात नहीं कर रहा हूं…मैं यहां हर उस आदमी की बात कर रहा हूं जो क्रिकेट की समझ रखता है।”
उन्होंने आगे कहा, “उनका (सुनील गावस्कर का) सजेशन है कि कप्तान पूरी सीरीज के लिए एक रहना चाहिए, जो एक अच्छा सुझाव है। वो हो तो बैटर है, लेकिन अगर वो सिनेरियो नहीं है और सीरीज के बीच आप चेंज कर रहे हो तो हार गए तो फिर कोई सवाल नहीं करेगा। जीत गए और रोहित शर्मा के आते ही मैच हार गए अगला तो फिर अलग ही माहौल बन जाएगा। अगर भारत अच्छी शुरुआत करता है तो जसप्रीत बुमराह को पूरी सीरीज के लिए कप्तान बनाना कोई बुरा ऑप्शन नहीं होगा। जसप्रीत के पास जैसा दिमाग है वो टीम को लीड कर सकते हैं। अगर बुमराह हार गए तो लोग कहेंगे रोहित को लाओ और अगर रोहित हार गए तो कहेंगे विराट को लाओ।”
ये भी पढ़ें: गैरी कर्स्टन के बाद जेसन गिलेस्पी की भी होगी छुट्टी? पीसीबी ने दी सफाई
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# हरभजनसिंह # इंडिया # ऑस्ट्रेलिया