पाकिस्तानी क्रिकेटर पर भारी जुर्माना, किस गलती की सजा? इमरान खान से है कनेक्शन

पाकिस्तानी क्रिकेटर पर भारी जुर्माना, किस गलती की सजा? इमरान खान से है कनेक्शन

1 month ago | 5 Views

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा अपने एक ऑलराउंडर पर बड़ा जुर्माना लगाने की रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक इस ऑलराउंडर का नाम है आमिर जमाल। आरोप है कि आमिर जमाल ने टेस्ट मैच के दौरान अपने हैट पर इमरान खान की जेल का नंबर लिख रखा था। जमाल के ऊपर 4,35,820 पाकिस्तानी रुपए का जुर्माना लगाया गया है। बताया जाता है कि आमिर ने यह इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दौरान अपनी हैट पर 804 नंबर लिख रखा था।

जेल में बंद हैं इमरान खान
जानकारी के मुताबिक यह संख्या पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और प्रधानमंत्री इमरान खान के जेल की संख्या है। 72 साल के पूर्व क्रिकेटर फिलहाल 14 साल के लिए जेल में बंद हैं। उन्हें अगस्त 2023 से ही रावलपिंडी की आदियाला जेल में रखा गया है। पाकिस्तान की समा टीवी के पत्रकार कादिर ख्वाजा के मुताबिक पीसीबी ने जमाल के ऊपर पॉलिटिकल रेफरेंस के लिए यह जुर्माना लगाया है। बोर्ड ने कुछ अन्य खिलाड़ियों पर भी अनुशासनहीनता के तहत कार्रवाई की है। इन लोगों के ऊपर कुल 3.3 मिलियन पाकिस्तानी रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं हुआ चयन
आमिर जमाल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इसी साल हाल ही में खेली गई टेस्ट श्रृंखला के दौरान पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे। दक्षिण अफ्रीका ने यह श्रृंखला 2-0 से जीती थी। तीन पारियों में जमाल ने दो विकेट हासिल किए थे और चार पारियों में 95 रन बनाए थे। बाद में पाकिस्तानी चयनकर्ताओं ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आमिर जमाल के नाम पर विचार नहीं किया था। अपना सेलेक्शन नहीं होने पर आमिर जमाल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर स्टोरी लिखकर निराशा जाहिर की थी। उन्होंने लिखा था कि अगर धोखेबाजी का कोई चेहरा होता है।

इनके ऊपर भी जुर्माना
इसके अलावा सलमान अली आगा, सैम अयूब और अब्दुला शफीक के ऊपर 5 लाख पाकिस्तानी रुपयों का जुर्माना लगाया गया है। इन क्रिकेटरों पर आरोप है कि नवंबर में जब पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई थी तो यह लोग समय से टीम के होटल नहीं लौटते थे। सलमान अली आगा फिलहाल पाकिस्तान की टी-20 टीम के कप्तान हैं। उनके नेतृत्व में ही पाकिस्तान न्यूजीलैंड के दौरे पर गई है। इसी तरफ दक्षिण अफ्रीका सिरीज के दौरान सुफयान मुकीम, उस्मान खान और अब्बास आफरीदी पर 200 डॉलर का फाइन लगाया गया था। हालांकि पाकिस्तान की 3-0 से सिरीज जीत के बाद यह रकम खिलाड़ियों को लौटा दी गई।

ये भी पढ़ें: एक नई T20 लीग के लिए ICC से चल रही बात, सऊदी अरब बड़ा इनवेस्टमेंट करने के लिए है तैयार

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# इमरान खान     # पाकिस्तान     # क्रिकेट    

trending

View More