Ind vs Ban 2nd Test मैच के लिए कैसी होगी कानपुर की पिच और क्या हो सकती है टीम इंडिया की रणनीति? जानिए

Ind vs Ban 2nd Test मैच के लिए कैसी होगी कानपुर की पिच और क्या हो सकती है टीम इंडिया की रणनीति? जानिए

2 months ago | 26 Views

India vs Bangladesh 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से खेला जाना है। मेजबान टीम इंडिया और मेहमान टीम बांग्लादेश के आज कानपुर पहुंचने की संभावना है और दोनों टीमें प्रैक्टिस करती नजर आएंगी। हालांकि, इससे पहले जान लीजिए कि कानपुर में कैसी पिच पर मुकाबला होगा और टीम इंडिया की रणनीति इस मैच के लिए क्या हो सकती है? टीम इंडिया ने चेन्नई में दो स्पिनर खिलाए थे, लेकिन यहां टीम में थोड़ा सा बदलाव देखने को मिल सकता है।

दरअसल, कानपुर टेस्ट मैच को लेकर ईएसपीएनक्रिकइंफो ने एक रिपोर्ट में बताया है कि यहां काली मिट्टी की पिच का इस्तेमाल दूसरे टेस्ट मैच के लिए होगा। पिच का रवैया एक दम फ्लैट रहने वाला है। बाउंस भी ज्यादा गेंदबाजों को नहीं मिलेगा और जैसे-जैसे टेस्ट मैच आगे बढ़ेगा, पिच धीमी होती जाएगी। काली मिट्टी की पिच में ऐसा ही होता है। मुंबई जैसे ग्राउंड में भी काली मिट्टी की पिच इस्तेमाल होती है। यही कारण है कि थोड़ी सी रणनीति रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को बदलनी पड़ सकती है। हालांकि, बदलाव सिर्फ गेंदबाजी विभाग में ही नजर आने की उम्मीद है।

रिपोर्ट में आगे बताया है कि इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम तीन स्पिनरों के साथ उतर सकती है। चेन्नई में आयोजित हुए पहले टेस्ट मैच में भारत ने दो स्पिनर खिलाए थे। रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को पहले टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला था, जबकि कुलदीप यादव बाहर बैठे थे। हालांकि, कानपुर में अश्विन और जडेजा के साथ-साथ कुलदीप यादव को भी प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। इस तरह तीन तेज गेंदबाजों की जगह दो ही पेसर टीम इंडिया इस मैच में उतारेगी। इस वजह से आकाश दीप का पत्ता दूसरे टेस्ट मैच से कटने की उम्मीद जताई जा रही है।

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत ने अब तक कुल 23 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने 7 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम 3 मुकाबले जीतने में सफल हुई है। 13 मुकाबलों का नतीजा इस ग्राउंड पर निकला नहीं है। टीम इंडिया ने इस मैदान पर आखिरी टेस्ट मैच नवंबर, 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, जो ड्रॉ पर खत्म हुआ था। आखिरी दिन खराब रोशनी के कारण मैच रुक-रुककर आयोजित हुआ था, जिसमें भारत को आखिरी कुछ विकेट न्यूजीलैंड के नहीं मिले थे।

ये भी पढ़ें: Sreesanth takes it…जब पाकिस्तान को हराकर टीम इंडिया बनी T20 World Cup की पहली चैंपियन

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More