पीएम मोदी से कैसी रही टीम इंडिया की मुलाकात, ट्रॉफी के साथ खिंचवाई फोटो और हुई बातचीत, सामने आया वीडियो

पीएम मोदी से कैसी रही टीम इंडिया की मुलाकात, ट्रॉफी के साथ खिंचवाई फोटो और हुई बातचीत, सामने आया वीडियो

3 months ago | 26 Views

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतकर स्वदेश लौटी टीम इंडिया ने आज यानी गुरुवार 4 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। भारतीय टीम सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर स्पेशल चार्टर्ड फ्लाइट से बारबाडोस से दिल्ली पहुंची। टीम इंडिया का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हुआ। टीम एयरपोर्ट से आईटीसी मौर्या होटल पहुंची जहां कुछ देर आराम करने के बाद टीम पीएम से मुलाकात के लिए लोक कल्याण मार्ग रवाना हुआ। पीएम मोदी के साथ भारतीय खिलाड़ियों की मुलाकात शानदार रही। इस मुलाकात का वीडियो माई गोरमेंट इंडिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है।

Team India Return: बस के बाहर की भीड़ देख विराट कोहली के होश हुए फाख्ता, रिऐक्शन कैमरे में हुआ कैद- VIDEO

वीडियो में देखने को मिल रहा है कि रोहित शर्मा ट्रॉफी के साथ पीएम आवास में जाते हुए दिख रहे हैं, इस दौरान उनके साथ टीम के अन्य खिलाड़ियों समेत बीसीसीआई सचिव जय शाह और अध्यक्ष रोजर बिन्नी भी मौजूद थे।

Barbados to Delhi Team india: फ्लाइट में रोहित की मस्ती, एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत; ये वीडियो दिल जीत लेंगे

पीएम मोदी ने इस मुलाकात के दौरान ट्रॉफी और खिलाड़ियों के साथ एक ग्रुप फोटो खिंचवाई, वहीं राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा और विराट कोहली पीएम मोदी से बातचीत भी करते नजर आएं। देखें वीडियो-

ढोल की ताल पर झूमते नजर आए सूर्यकुमार यादव, होटल के बाहर किया भांगड़ा; वीडियो वायरल

दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद भारतीय टीम मुंबई के लिए रवाना हो चुकी है, जहां उन्हें रोड शो करना है। 

भारतीय टीम करीब शाम 4 बजे मुंबई में लैंड करेगी। 5 बजे से मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक विक्ट्री परेड होगी। इसके बाद वानखेड़े स्टेडियम में खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।

बीसीसीआई ने जो 125 करोड़ रुपए की ईनामी राशि का ऐलान किया है, वो भी इस दौरान टीम को दी जाएगी।

ये भी पढ़ें: t20 world cup 2024: चैंपियन टीम इंडिया खुली बस पर कर सकती है मुंबई का दौरा, फिर दिखेगा 16 साल पुराना नज़ारा?

#     

trending

View More