विराट कोहली के साथ कैसी थी सरफराज खान और ध्रुव जुरेल की पहली मुलाकात, 'GOAT स्पेशल' सीरीज में किया खुलासा
3 months ago | 27 Views
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली लंबे समय के बाद रेड बॉल क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं। जनवरी 2024 के बाद वे सीधे सितंबर 2024 में टेस्ट मैच खेलने वाले हैं। वे बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में उतरेंगे। इससे पहले विराट कोहली के बारे में सरफराज खान और ध्रुव जुरेल ने बड़े खुलासे किए हैं। सरफराज खान ने बताया है कि वे जब आरसीबी के लिए उनके साथ खेलते थे तो विराट खुद मैच से पहले बताते थे कि वे कितने रन बनाने वाले हैं। वहीं, ध्रुव जुरेल ने विराट के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया।
जियोसिनेमा की स्पेशल सीरीज GOAT (ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम) में सरफराज खान ने बताया, "उनका जुनून और जोश बेमिसाल है। जब भी मैंने उन्हें देखा, यहां तक कि प्री-मैच मीटिंग में भी, वे सभी को बताते थे कि वे किस गेंदबाज को टारगेट करने वाले हैं। इतनी हिम्मत दिखाना, सबके सामने खड़े होकर इतनी सकारात्मकता से बात करना और फिर अगले दिन अच्छा प्रदर्शन करना, यह एक बहुत ही अनोखी क्षमता है। मैं उनसे पहली बार एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मिला था। मैंने यहां 21 गेंदों पर 45 रन बनाए थे और उन्होंने मुझे देखकर सिर झुकाया था और हाथ जोड़े थे। उस दिन मुझे बहुत मजा आया। उनके साथ भारतीय टीम का ड्रेसिंग रूम साझा करना एक सपना था और अगर मुझे भविष्य में मौका मिला तो मैं इसे पूरा करूंगा।"
ध्रुव जुरेल ने विराट कोहली को लेकर कहा, "पहली मुलाकात में मैंने उनसे पूछा कि वे इतने निरंतर कैसे बने रहे और मैं अपने खेल को कैसे सुधार सकता हूं। यह ऐसी चीज है जिसके बारे में मैं हमेशा से उत्सुक रहा हूं, मैंने धोनी सर से भी यही पूछा। वे दिग्गज हैं और इसके पीछे कोई रहस्य अवश्य होगा। मैं अब जानता हूं कि जो बोरिंग लगता है और आसान लगता है उसे बार-बार करने से ही ये दिग्गज बने हैं। कोहली ने मुझसे कहा कि बोरिंग चीजें करना आसान होता है। इसलिए हर कोई उनको करके बोर हो जाता है, लेकिन आपको उन चीजों को करते रहना होगा और फिर आप अपने सपनों को पूरा कर पाएंगे।"
ये भी पढ़ें: अब इस नए नवेले भारतीय खिलाड़ी को विराट कोहली से मिला बल्ला, क्रिकेटर ने बोला- थैंक्यू भैया
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !