और कितना रुलाओगे...बांग्लादेश के हाथों मिट्टी पलीद होने पर भड़के पाकिस्तानी फैंस, प्लेयर से लेकर PM शहबाज को लताड़ा
3 months ago | 28 Views
पाकिस्तान टीम को अपने घर में बांग्लादेश के हाथों शर्मसार होना पड़ा है। बांग्लादेश ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान का सूपड़ा साफ कर दिया। बांग्लादेश ने रविवार को दूसरा मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम किया। दोनो मैच रावलपिंडी के मैदान पर खेले गए। बांग्लादेश ने पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती है। बांग्लादेश के हाथों मिट्टी पलीद होने पर पाकिस्तानी फैंस भड़क उठे हैं। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान टीम की जमकर ट्रोलिंग हो रही है। फैंस न सिर्फ पाकिस्तानी खिलाड़ियों बल्कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को भी लताड़ लगा रहे हैं। साथ ही मीम्स की बाढ़ भी आ गई है।
एक यूजर ने लिखा, ''और कितना पाकिस्तानी फैंस को रुलाओगे। प्लीज पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बचाओ। सपने से बाहर आना चाहिए। पाकिस्तान बहुत नीचे जा चुका है। पाकिस्तान टीम को अपने और अपने मुल्क के लिए जीतना पड़ेगा।'' दूसरे यूजर ने सीरीज गंवाने पर तंजिया अंदाज में कमेंट किया, ''इसका श्रेय हमारे दूरदर्शी प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चीफ मोहसिन नकवी और उनके हैंडलर्स को जाता है। अब यह कोई अनोखी बात नहीं रह गई है। पूरा देश हतोत्साहित है तो क्रिकेट टीम कैसे मोटिवेट रह सकती है?'' अनेक लोगों ने बाबर आजम, कप्तान शान मसूद की आलोचना की, जो सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाए।
गौरतलब है कि बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट में 185 रन का लक्ष्य मिला। बांग्लादेश को आखिरी दिन 143 रन की जरूरत थी और उसके 10 विकेट सुरक्षित थे। बांग्लादेश ने चार विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। बांग्लादेश के लिए सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन (40), कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो (38) और मोमिनुल हक (34) ने उपयोगी पारियां खेली। पहली पारी में लिटन दास ने (138) शानदार शतक और मेहदी हसन मिराज (78) ने अर्धशतक ठोका। बांग्लादेश ने विदेशी धरती पर दूसरी बार द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज जीती है, जिसमें दो या अधिक टेस्ट खेले गए। इससे पहले बांग्लादेश ने 2009 में वेस्टइंडीज में जीत दर्ज की थी।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान का क्लीनस्वीप कर बांग्लादेशी कप्तान नजमुल शंटो ने रोहित शर्मा को चेताया, बोले- भारत में भी…
#