
कोहली कितने साल खेलेंगे और कितने शतक ठोकेंगे? नवजोत सिंह सिद्धू ने कर दी हैरतअंगेज भविष्यवाणी
25 days ago | 5 Views
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान की बैंड बजा दी। कोहली की शतकीय पारी के दम पर भारत ने दुबई के मैदान पर 6 विकेट से विजयी परचम फहराया। कोहली ने 111 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए, जिसमें सात चौके शामिल हैं। भारत ने 242 रनों का टारगेट 42.3 ओवर में चार विकेट खोकर चेज किया। 36 वर्षीय कोहली ने 15 महीने बाद वनडे फॉर्मेट में शतक जमाया। यह उनकी 51वीं वनडे और इंटरनेशनल करियर की 82वीं सेंचुरी है। कोहली पिछले कुछ अरसे से खराब फॉर्मे से जूझ रहे लेकिन उन्होंने एक बार फिर बड़े मैच में अपना लोहा मनवाया। पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने कोहली के फ्यूचर को लेकर हैरतअंगेज भविष्यवाणी की है। उन्होंने बताया कि कोहली कितने साल खेलेंगे और कितने शतक ठोकेंगे? कोहली से अधिक सेंचुरी सिर्फ महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने लगाई हैं। सचिन 100 इंटरनेशनल सेंचुरी जड़ने वाले इकलौते प्लेयर हैं।
'आप मुझसे इसकी गारंटी ले लीजिए'
सिद्धू ने जियो हॉटस्टार पर कोहली की शान में कसीदे पढ़ते हुए कहा, ''चरित्र (कैरेक्टर) संकट में नहीं बनता, बल्कि प्रदर्शित होता है। यह एक ऐसा व्यक्ति (विराट कोहली) है, जिसके पास जन्मजात क्लास है, जुनून है। और इस शतक के बाद, मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि यह आदमी अगले 2 या 3 साल तक खेलता रहेगा और 10 या 15 शतक और लगाएगा। आप मुझसे इसकी गारंटी ले लीजिए। आप देखिए कि किसी के लिए सबसे बड़ी परीक्षा यह होती है कि वह विपरीत परिस्थितियों से कैसे निपटता है, विपरीत परिस्थितियों को कैसे स्वीकार करता है। पिछले छह महीनों में कोहली के साथ बहुत कुछ ऐसा हुआ है कि जिसे लेकर काफी बातें हुई हैं। अब जबकि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ जीत दिलाने वाले रन बनाए हैं , तो लोग इसे 10 साल तक नहीं भूलेंगे''
'समझ सकते हैं कि यह पुराने कोहली हैं'
पूर्व बल्लेबाज ने कहा, “देखिए, जब आप एक खिलाड़ी के तौर पर विराट कोहली का आकलन करते हैं, तो यह जानना जरूरी है कि उनका ट्रेडमार्क क्या है? अगर मैं सचिन तेंदुलकर को देखता हूं, तो वह हमेशा बैकफुट पंच देते थे। गावस्कर को देखें, स्ट्रेट ड्राइव। जब आप विराट कोहली को देखते हैं, तो वह कवर ड्राइव करते हैं। और जब वह अपना सिर गेंद के ऊपर ले जाते हैं और खूबसूरती से कवर ड्राइव करते हैं, तो आप जानते हैं कि उनका फॉर्म वापस आ गया है। अगर आप उनकी पारी के शुरुआती हिस्से को देखें, अगर आप इन ड्राइव्स को देखें, तो आप समझ सकते हैं कि यह पुराने विराट कोहली हैं।'' सिद्धू ने युवाओं के लिए कोहली को रोल मॉडल करार दिया।
'विराट कोहली एक कोहिनूर की तरह हैं'
उन्होंने आगे कहा, ‘’मेरे लिए, यह वह चरित्र (कैरेक्टर) है जो उन्होंने मुश्किल समय में प्रदर्शित किया। ये वे लोग हैं जिन्होंने गली के बच्चे को प्रेरित किया है। खेल को आगे बढ़ाने के लिए, आपको रोल मॉडल की जरूरत होती है, जो हर चीज से ऊपर हों। विराट कोहली एक पीढ़ी में एक बार आने वाले क्रिकेटर हैं। वह एक 'कोहिनूर की तरह हैं। आपको समझना चाहिए कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में क्या महत्व रखते हैं- 99 पारियां, और सफल चेज में 89.6 का औसत इसका मतलब है कि वह दबाव को खुद पर हावी होने दिए बिना उसे संभालते हैं। और यह जितना मुश्किल होता है, वह उस स्थिति में उतना ही बेहतर प्रदर्शन करते हैं। यह एक महान क्रिकेटर की पहचान है।''
ये भी पढ़ें: भारत और न्यूजीलैंड ने एकसाथ सेमीफाइनल में मारी एंट्री, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुआ मेजबान पाकिस्तान
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# विराट कोहली # शुभमन गिल # रविचंद्रन अश्विन