गौतम गंभीर को BCCI कितने करोड़ की सैलरी देगा? नए हेड कोच के ऐलान में देरी का हुआ खुलासा

गौतम गंभीर को BCCI कितने करोड़ की सैलरी देगा? नए हेड कोच के ऐलान में देरी का हुआ खुलासा

2 months ago | 25 Views

भारतीय टीम के टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के साथ ही राहुल द्रविड़ का बतौर हेड कोच कार्यकाल समाप्त हो गया। माना जा रहा था कि जुलाई की शुरुआत में ही नए हेड कोच के नाम का ऐलान हो सकता है लेकिन ऐसा हुआ नहीं। हेड कोच बनने की रेस में भारत के पूर्व दिग्गज ओपनर और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मेंटोर गौतम गंभीर सबसे आगे हैं। वह केकेआर के लिए फेयरवेल वीडियो भी शूट कर चुके हैं। हालांकि, बीसीसीआई नए कोच के रूप में गंभीर की नियुक्ति में देरी क्यों कर रहा है? इसकी वजह का खुलासा हो गया है। दरअसल, बीसीसीआई और गंभीर के बीच सैलरी को लेकर बात नहीं बन सकी है।

गंभीर को कितने करोड़ मिलेंगे?

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, गंभीर और बीसीसीआई वेतन वार्ता के अंतिम चरण में हैं। जैसे ही गंभीर के पारिश्रमिक पर अंतिम फैसला हो जाएगा तो बीसीसीआई नियुक्ति की घोषणा कर देगा। बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम (पुरुष) के हेड कोच की सैलरी को लेकर विकल्प खुले रखे हैं। बीसीसीआई ने जब कोच पद के लिए आवेदन मंगाए तो विज्ञापन में जिक्र किया था कि "पारिश्रमिक बातचीत योग्य होगा और अनुभव के अनुरूप होगा।" गंभीर को द्रविड़ से अधिक वेतन मिलने की उम्मीद है। द्रविड़ का सालाना वेतन लगभग 12 करोड़ रुपये था। गंभीर को कितने करोड़ की सैलरी मिलेगी, यह देखने वाली बात होगी।

सपोर्ट स्टाफ की नियुक्ति बाकी

बता दें कि अगर गंभीर टीम इंडिया के कोच बनते हैं तो यह उनका नेशनल लेवल पर पहला असाइनमेंट होगा। वह अभी तक किसी टीम के मुख्य कोच के नहीं रहे है। उनका कोचिंग अनुभव आईपीएल में रहा है। उनकी मेंटोरशिप में केकेआर ने आईपीएल 2024 ट्रॉफी अपने नाम की थी। वह उससे पहले दो सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के मेंटोर थे। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बीसीसीआई जल्द ही भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ के लिए आवेदन आमंत्रित करेगा क्योंकि बैटिंग कोच विक्रम राठौर, बॉलिंग कोच पारस महाम्ब्रे और फील्डिंग कोच टी दिलीप का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो गया है।

वीवीएस लक्ष्मण अंतरिम कोच

बताया जा रहा है कि आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद बीसीसीआई गंभीर को सपोर्ट स्टाफ चुनने की पूरी छूट दे सकता है। शुभमन गिल की अगुवाई में युवा भारतीय टीम फिलहाल जिम्बाब्वे दौरे पर है। जिम्बाब्वे टी20 सीरीज में नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण भारत के अंतरिम कोच की भूमिका निभा रहे हैं। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने हाल ही में पुष्टि की थी कि टीम इंडिया को नया हेड श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज से मिलेगा। भारतीय टीम को इस महीने के अंत में श्रीलंका दौरे पर जाना है।

ये भी पढ़ें: 'बेरोजगार' राहुल द्रविड़ को कोलकाता नाइट राइडर्स से मिला ऑफर, क्या गौतम गंभीर को करेंगे रिप्लेस?

# T20     # Worldcup     # Cricket    

trending

View More