टीम इंडिया की अफगानिस्तान पर धमाकेदार जीत के बाद कैसा है पॉइंट्स टेबल का हाल? भारत-इंग्लैंड नंबर-1

टीम इंडिया की अफगानिस्तान पर धमाकेदार जीत के बाद कैसा है पॉइंट्स टेबल का हाल? भारत-इंग्लैंड नंबर-1

3 months ago | 18 Views

ICC Mens T20 World Cup 2024 Points Table- रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर-8 स्टेज का पहला मुकाबला जीतकर पॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोल लिया है। टीम इंडिया इस पहली जीत के बाद ग्रुप-1 की टेबल में पहले पायदान पर है, वहीं ग्रुप-2 में गत चैंपियन इंग्लैंड नंबर-1 है। सुपर-8 स्टेज में फिलहाल अभी तक कुल तीन मुकाबले खेले गए हैं। पहले मैच में साउथ अफ्रीका ने यूएसए को, दूसरे में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को तो तीसरे में भारत ने अफगानिस्तान को पटखनी दी। अब ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच मैच बाकी है, इस मैच के बाद सुपर-8 में पहुंची हर टीम कम से कम 1-1 मैच खेल लेगी। आईए सुपर-8 स्टेज की पॉइंट्स टेबल पर एक नजर डालते हैं-

IND vs AFG: सूर्यकुमार यादव या जसप्रीत बुमराह, अफगानिस्तान के खिलाफ कौन बना प्लेयर ऑफ द मैच?

ग्रुप-1 में भारत ने अफगानिस्तान पर 47 रनों की जीत के साथ खाता खोला है। भारत का इस जीत से नेट रन रेट में काफी इजाफा हुआ है जो आगे उनको फायदा पहुंचाएगा, सुपर-8 में शामिल सभी टीमों में फिलहाल भारत का नेट रन रेट सबसे अधिक है। अफगानिस्तान पर जीत के बाद भारत का नेट रन रेट +2.350 का हो गया है।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप ग्रुप-1 पॉइंट्स टेबल

टीम मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट पॉइंट्स नेट रन रेट
भारत 1 1 0 0 0 2 +2.350
ऑस्ट्रेलिया - - - - - - -
बांग्लादेश - - - - - - -
अफगानिस्तान 1 0 1 0 0 0 -2.350

सुपर-8 के ग्रुप-2 की बात करें तो गत चैंपियन इंग्लैंड ने मेजबान वेस्टइंडीज को 8 विकेट से रौंदकर पहला पायदान कब्जाया हुआ है। हालांकि दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका का मुकाबला यूएसए जैसी छोटी टीम के खिलाफ था, मगर अमेरिका ने उस मुकाबले में अफ्रीकी टीम को अच्छी टक्कर दी। इंग्लैंड का जीत का अंतर साउथ अफ्रीका से काफी बेहतर था जिसका फायदा उन्हें नेट रन रेट में मिला। इस वजह से 1-1 मैच जीतने के बावजूद इंग्लैंड साउथ अफ्रीका के ऊपर है।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप ग्रुप-2 पॉइंट्स टेबल

टीम मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट पॉइंट्स नेट रन रेट
इंग्लैंड 1 1 0 0 0 2 +1.343
साउथ अफ्रीका 1 1 0 0 0 2 +0.900
यूएसए 1 0 1 0 0 0 -0.900
वेस्टइंडीज 1 0 1 0 0 0 -1.343

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने ind vs afg मैच के बाद इन 3 खिलाड़ियों की तारीफ में पढ़े कसीदे, बताया आगे का प्लान

#     

trending

View More