
मिचेल सैंटनर के खिलाफ विराट का कैसा है रिकॉर्ड, 2020 के बाद से 11 बार बने हैं शिकार
11 days ago | 5 Views
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर एक बार फिर सबकी नजरें रहेंगी, जोकि टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ लीग स्टेज मुकाबले में विराट सस्ते में पवेलियन लौट गए थे लेकिन खिताबी मुकाबले में फैंस को उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। हालांकि विराट कोहली के लिए न्यूजीलैंड के स्पिनर मिचेल सैंटनर से पार पाना मुश्किल होगा। पिछले कुछ सालों में न्यूजीलैंड के कप्तान ने भारत के स्टार बल्लेबाज को काफी परेशान किया है।
विराट कोहली और मिचेल सैंटनर ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है। विराट टूर्नामेंट में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया है। सैंटनर ने सात विकेट लिए हैं। ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक विराट कोहली- मिचेल सैंटनर के बीच मुकाबला बराबरी का रहा है। हालांकि पिछली टेस्ट सीरीज में स्पिनर ने कोहली को छकाया है।
दोनों ने 16 पारियों में एक-दूसरे का सामना किया है। विराट कोहली ने 259 गेंदों में 180 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 60 का रहा है। उन्होंने पांच चौके और दो छक्के लगाए हैं। लेकिन सिर्फ तीन बार आउट हुए हैं। 2020 के बाद से बाएं हाथ के स्पिनर ने कोहली को परेशान किया है। उन्होंने 26 पारियों में 33.81 के औसत से 372 रन बनाए हैं। सैंटनर ने कोहली को 11 बार आउट किया है। उन्होंने 495 गेंदों का सामना किया है। उन्होंने 15 चौके और चार छक्के लगाए हैं।
ये भी पढ़ें: फाइनल में विराट कोहली के पास बड़ा कारनामा करने का मौका, सचिन के बाद ऐसा करने वाले बन सकते हैं दूसरे बैटर