धोनी का विराट के साथ कैसा रिलेशन है? जवाब में माही बोले- मैं बड़ा भाई या...
3 months ago | 25 Views
एमएस धोनी और विराट कोहली साथ में करीब डेढ़ दशक तक भारतीय टीम के लिए साथ खेले हैं। वहीं, जब एमएस धोनी से ये पूछा गया कि उनका और विराट कोहली का रिश्ता क्या है और कैसा है तो इस पर एमएस धोनी ने बड़ा ही संतुलित जवाब दिया। उन्होंने कहा कि हम दोनों की उम्र में अंतर है। ऐसे में ये भी कहा जा सकता है कि मैं उसका बड़ा भाई हूं, लेकिन मैं ये भी देखता हूं कि हम दोनों साथ खेले हैं। ऐसे में वह मेरे सहकर्मी हैं। एमएस धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं, लेकिन धोनी और विराट के कई वीडियो आज भी सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं।
एमएस धोनी ने हाल ही में एक कार्यक्रम में कहा, "हम 2008/09 से एक साथ खेल रहे हैं। हालांकि, उम्र में अंतर है, लेकिन मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं उनका बड़ा भाई हूं या कुछ और; हम सिर्फ ऐसे सहकर्मी हैं जो लंबे समय से भारत के लिए खेले हैं। वह विश्व क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं।"
विराट कोहली ने साल 2008 में धोनी की कप्तानी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। वे लंबे समय तक उपकप्तान रहे और 2014 में उनको टेस्ट में कप्तानी मिली, क्योंकि एमएस धोनी ने एकाएक रिटायरमेंट ले लिया था। 2016 में एमएस धोनी ने वनडे और टी20 की कप्तानी भी छोड़ दी तो विराट इन दोनों फॉर्मेट में भी कप्तान बने।