यशस्वी ने जब 'बूढ़ा' कहा तो लियोन ने क्या जवाब दिया? कंगारू स्पिनर ने किया दिलचस्प खुलासा
13 days ago | 5 Views
क्रिकेट मैच में स्लेजिंग आम बात है। खिलाड़ी अक्सर विरोधी का ध्यान भटकाने के लिए 'शब्द 'बाण' चलाते हैं। भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवास ने पर्थ में पहले टेस्ट दमदार शतकीय पारी के दौरान दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन को स्लेज किया था। उन्होंने 37 वर्षीय कंगारू स्पिनर को 'बुढ़ा' कहा था। लियोन ने 'बुढ़ा' वाले कमेंट पर अब दिलचस्प खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि यशस्वी को उस वक्त क्या जवाब दिया? यशस्वी पर्थ में पहली पारी में शुन्य पर आउट हुए लेकिन उन्होंने दूसरी पारी में 297 गेंदों में 161 रन बनाए। उन्होंने 15 चौके और 3 छक्के लगाए।
यशस्वी ने ऑस्ट्रेलिया की पेस तिकड़ी - जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क को आड़े हाथ लेने के अलावा लियोन के सामने भी आक्रामक रुख अपनाया था। यशस्वी ने स्पिनर को चिढ़ाने के लिए कहा, ''आप एक लीजेंड मगर आप बूढ़े हैं।'' लियोन ने एसईएन पर कहा कि मैंने जवाब में बोला, ''दोस्त, मैं इसकी सराहना करता हूं। हालांकि, मैं उतना बूढ़ा महसूस नहीं करता।" बता दें कि भारत ने पर्थ में 295 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज कर पांच मैचों की सीरीज में बढ़त बनाई। सीरीज का दूसरा टेस्ट एडिलेड में आयोजित होगा। यह डे-नाइट टेस्ट है, जो पिंक बॉल से खेला जाएगा।
टेस्ट में 500 से ज्यादा विकेट लेने वाले लियोन का एडिलेड ओवल मैदान पर शानदार रिकॉर्ड है। उन्होंने यहां 13 मैचों में 25.26 की औसत से 63 विकेट लिए है। इसमें से सात डे-नाइट टेस्ट रहे हैं। लियोन ने मैच से पहले पत्रकारों से कहा, ''मुझे लगता है कि यह स्पिनरों के लिए शानदार स्थल है। डेमियन (मुख्य क्यूरेटर) यहां ऐसी पिच तैयार करते है जिसमें स्पिनरों के लिए भी काफी कुछ हो। यहां बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए चुनौती होती है। यह दुनिया की सर्वश्रेष्ठ पिचों में से एक है।''
लियोन को उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम वापसी करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘हमे उस हार के विश्लेषण करने का पूरा समय मिला। पर्थ में हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया। पांच टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज की खूबसूरती यह है कि हमारे पास वापसी का मौका होगा।''
ये भी पढ़ें: विनोद कांबली को हैं गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं, कपिल देव करना चाहते हैं मदद, लेकिन...
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# नाथनलियोन # क्रिकेट