बाबर आजम कैसे लगा सकते हैं आलोचकों के मुंह पर ताला? रमीज राजा ने बताया तरीका
3 months ago | 25 Views
Babar Azam PAK vs BAN: पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम की खूब आलोचना हो रही है। रावलपिंडी जैसी सपाट पिच पर भी वह बांग्लादेश के खिलाफ रन नहीं बना पाए, नतीजा यह रहा की पाकिस्तान को टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बांग्लादेश के हाथों हार का सामना करना पड़ा। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व मुखिया रमीज राजा को उम्मीद है कि दूसरे टेस्ट में बाबर आजम वापसी करेंगे और उन्होंने बाबर को आलोचकों के मुंह पर ताला लगाने का भी तरीका बताया है।
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में बाबर आजम खाता भी नहीं खोल पाए थे, वहीं दूसरी पारी में वह 50 गेंदों पर 22 रन बनाकर आउट हुए।
बाबर आजम के बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में आखिरी शतक दिसंबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ निकला था, इसके बाद वह 14 पारियों में एक भी बार 50 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाए हैं।
रमीज राजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “बाबर आजम के पास अपने आलोचकों को चुप कराने का एक ही तरीका है और वह है रन बनाना। जब किसी टीम के पास कोई बड़ा नाम वाला खिलाड़ी होता है, तो प्रशंसकों को उससे बहुत उम्मीदें होती हैं। अगर आप पाकिस्तान के विकेटों पर कोई गलती नहीं करते हैं, तो गेंदबाज बाबर आजम जैसे बल्लेबाज को आउट नहीं कर सकते। मुझे लगता है कि बाबर अगले टेस्ट मैच में वापसी करेंगे।”
पाकिस्तान वर्सेस बांग्लादेश दूसरा टेस्ट 30 अगस्त से
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला कल यानी 30 अगस्त से रावलपिंडी में ही खेला जाना है। सोशल मीडिया पर दूसरे टेस्ट की पिच की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं, इस बार पिच पर क्यूरेटरों ने काफी घास छोड़ी है जिससे शाहीन अफरीदी और नसीम शाह जैसे तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिल सकती है। यह विकेट इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की विकेट जैसा दिख रहा है।
ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड ने अपने ही दिग्गज खिलाड़ी को बनाया गेंदबाजी कोच, 7 अक्टूबर से संभालेगा जिम्मेदारी
#