बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कैसे हैं विराट कोहली और रोहित शर्मा के आंकड़े? यहां देखिए दोनों दिग्गजों की तुलना

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कैसे हैं विराट कोहली और रोहित शर्मा के आंकड़े? यहां देखिए दोनों दिग्गजों की तुलना

1 month ago | 5 Views

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 को शुरू होने में अब सिर्फ 10 दिन बाकी है। पहला टेस्ट मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में 22 नवंबर से खेला जाना है। ये पांच मैचों की टेस्ट सीरीज दोनों ही देशों के लिए बहुत अहम है। टीम इंडिया ने पिछली दो सीरीज ऑस्ट्रेलिया में जीती हैं। ऐसे में मेजबान टीम पर सीरीज जीतने का दबाव होगा, लेकिन इससे पहले आप जान लीजिए कि इस सीरीज के इतिहास में भारत के दो महान खिलाड़ियों का कैसा रिकॉर्ड रहा है। हम बात कर रहे हैं विराट कोहली और रोहित शर्मा की।

विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छी खासी क्रिकेट खेल चुके हैं। हालांकि, विराट के मुकाबले रोहित ने करीब आधे ही मैच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेले हैं। ऐसे में तुलना करना कठिन है, लेकिन फिर भी दोनों ने कम से कम 20 पारियां खेली हैं तो फिर कंपैरिजन बनता भी है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली ने 42 पारियां खेली हैं, जबकि रोहित शर्मा ने 20 पारियां ही खेली हैं। दोनों ही बल्लेबाज एक भी दोहरा शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में नहीं जड़ पाए हैं। विराट कोहली के रनों की संख्या 1979 है, जबकि रोहित शर्मा ने अभी तक 650 रन ही बनाए हैं।

विराट कोहली का औसत बीजीटी में 48.26 का है, जबकि रोहित का एवरेज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में 34.21 का है। स्ट्राइक रेट की बात करें तो विराट कोहली ने 52.25 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, जबकि ओपनर रोहित शर्मा का स्ट्राइक रेट उनसे थोड़ा सा धीमा रहा है। रोहित का स्ट्राइक रेट 51.14 का है। विराट कोहली ने जहां 8 शतक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जड़े हैं तो वहीं रोहित शर्मा सिर्फ एक बार ही शतकीय पारी खेल पाए हैं। विराट ने 5 अर्धशतक बीजीटी के इतिहास में लगाए हैं और रोहित शर्मा ऐसा 3 बार करने में सफल हुए हैं।

ये भी पढ़ें: अफगानी लाल ने ODI क्रिकेट में किया कमाल, तोड़ा विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# विराट कोहली     # शुभमन गिल     # रविचंद्रन अश्विन    

trending

View More