रबाडा ने कैसे पाकिस्तान को रुलाए खून के आंसू? धरा रह गया अब्बास का 'घातक छक्का', 32 साल बाद हुआ ऐसा

रबाडा ने कैसे पाकिस्तान को रुलाए खून के आंसू? धरा रह गया अब्बास का 'घातक छक्का', 32 साल बाद हुआ ऐसा

4 months ago | 5 Views

साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। साउथ अफ्रीका ने रविवार को सेंचुरियन के मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट में दो विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। साउथ अफ्रीका ने साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह पक्की कर ली। साउथ अफ्रीका को सेंचुरियन टेस्ट में 148 रनों का छोटा लक्ष्य मिला लेकिन पाकिस्तान ने काफी देर तक मजबूत मैच पर शिकंजा कसकर रखा। तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास ने 'घातक छक्का' लगाया। उन्होंने 19.3 ओवर में 54 रन देकर 6 विकेट चटकाए। हालांकि, कगिसो रबाडा के सामने अब्बास का दमदार प्रदर्शन धरा रह गया। तेज गेंदबाद रबाडा ने मुश्किल वक्त में साउथ अफ्रीका के लिए शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 26 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाए।

रबाडा ने पाकिस्तान को रुलाए खून के आंसू

साउथ अफ्रीका की टीम चौथे दिन एक समय आठ विकेट पर 99 रन गंवाकर हार की कगार पर खड़ी थी। ऐसे में दसवें नंबर पर बैटिंग करने आए रबाडा ने पाकिस्तान को खून के आंसू रुलाए। उन्होंने मार्को जानसेन (24 गेंदों में नाबाद 16, तीन चौके) के संग नौवें विकेट के लिए 51 रन की बेहतरीन साझेदारी की। रबाडा ने संकट में घिरे होने के बावजूद खुलकर बल्लेबाजी की। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके लगाए। रबाडा की पारी से पाकिस्तान का साउथ अफ्रीका की धरती पर 18 साल में पहली टेस्ट जीत दर्ज करने का सपना चकनाचूर हो गया। साउथ अफ्रीका ने 39.3 ओवर में टारगेज चेज किया। जानसेन ने अब्बास पर चौका लगाकर मेजबान साउथ अफ्रीका को लक्ष्य तक पहुंचाया।

टेस्ट क्रिकेट में 32 साल बाद दिखा ये नजारा

रबाडा के अलावा कप्तान टेम्बा बावुमा ने 40 रनों की अहम पारी खेली। उन्होंने 78 गेंदों का सामने करते हुए चार चौके और छक्का लगाया। बता दें कि टेस्ट इतिहास में चौथी बार ऐसा हुआ, जब चौथी पारी में 8 विकेट 100 रन से कम के स्कोर पर गिरने के बावजूद किसी टीम ने जीत हासिल की। यह नजारा पिछले 32 सालों में पहली बार दिखा है। पाकिस्तान ने 1992 में इंग्लैंड के सामने 95 पर 8 विकेट खोने के बाद विजयी परचम फहराया था। वहीं, अब्बास साउथ अफ्रीका के विरुद्ध टेस्ट मैचों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने मुश्ताक अहमद और वकार यूनिस को पीछा छोड़ दिया। मुश्ताक और यूनिस ने 1998 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 78 रन देकर 6 विकेट निकाले थे।

SA टेस्ट मैचों में पाकिस्तानी गेंदबाजों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

6/54 - मोहम्मद अब्बास, सेंचुरियन, 2024

6/78 - मुश्ताक अहमद, डरबन, 1998

6/78 - वकार यूनिस, गकबरहा, 1998

6/96 - सईद अजमल, केप टाउन, 2013

6/120 - तनवीर अहमद, अबू धाबी, 2010

ये भी पढ़ें: अर्शदीप सिंह के बाद स्मृति मंधाना को भी मिली गुड न्यूज, क्या दोनों के हिस्से में आएगा ये ICC अवॉर्ड?

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# पाकिस्तान     # रेहान अहमद    

trending

View More