विराट कोहली और एमएस धोनी का उदाहरण देकर मोहम्मद कैफ ने कैसे IPL 2024 में अंपायरों की लगाई क्लास

विराट कोहली और एमएस धोनी का उदाहरण देकर मोहम्मद कैफ ने कैसे IPL 2024 में अंपायरों की लगाई क्लास

4 months ago | 22 Views

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में टेक्नॉलजी को बेहतर तरह से इस्तेमाल करने का प्लान बनाया गया। आईपीएल 2024 में खिलाड़ियों थर्ड अंपायरों का काम आसान किया गया, जिससे समय बचे, वाइड बॉल और नो-बॉल के लिए रिव्यू शुरू किया गया। ज्यादा कैमरे, बेहतर टेक्नॉलजी और ज्यादा रिप्ले के बावजूद खराब अंपारिंग की वजह से आईपीएल 2024 काफी ज्यादा विवादों में है। नो-बॉल के लिए आईपीएल में हिस्सा लेने वाले हर खिलाड़ी की कमर की हाइट पहले ही नाप ली गई, और ऑनक्रीज पर अगर गेंद कमर से नीचे होगी, तभी नोबॉल नहीं होगी, वरना होगी। कोलकाता नाइटर्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच में विराट कोहली को जिस गेंद पर आउट करार दिया गया, उसको लेकर बहस छिड़ी हुई है। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर अपनी बात खुलकर रखी है और इसके लिए उन्होंने विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी का उदाहरण भी दिया है।

कैफ ने ट्विटर (अब X) पर लिखा, 'बिल्कुल ना खेलने लायक बीमर पर विराट कोहली को आउट दे दिया गया और जो बॉल एमएस धोनी के बैट के नीचे से गई उसको वाइड करार दे दिया गया। कैमरा, रिप्ले, टेक्नॉलजी लेकिन फिर भी इस तरह की बड़ी गलतियां हो रही हैं। बेकार अंपायरिंग।'

विराट कोहली को केकेआर के खिलाफ जिस गेंद पर आउट दिया गया था, वह प्रॉपर बीमर गेंद थी। इरफान पठान ने भले ही एक्सप्लेन कर दिया कि गेंद बिल्कुल तरह से लीगल थी, लेकिन मोहम्मद कैफ और नवजोत सिंह सिद्धू बिल्कुल ही इस फैसले से खुश नहीं दिखे। इन दोनों ने मिलकर अंपायरों के साथ-साथ आईपीएल 2024 के इस नए निमय को भी आड़े हाथों लिया। कैफ ने बताया किस तरह से विराट कोहली का आउट होना और महेंद्र सिंह धोनी के बैट के नीचे होने के बावजूद गेंद को वाइड दिया जाना सरासर गलत था। उन्होंने इसके लिए अंपायरों को दोषी ठहराया है।

ये भी पढ़ें: एमएस धोनी अभी भी csk की कप्तानी कर रहे हैं, रुतुराज गायकवाड़ नहीं; भारत के पूर्व क्रिकेटर का दावा

trending

View More