अभिषेक और हेड ने कैसे चेज कराया नामुमकिन टारगेट, लगातार चार हार के बाद SRH की ऐतिहासिक वापसी

अभिषेक और हेड ने कैसे चेज कराया नामुमकिन टारगेट, लगातार चार हार के बाद SRH की ऐतिहासिक वापसी

5 days ago | 5 Views

सनराइजर्स हैदराबाद ने शनिवार को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे सफल रन चेज किया। आईपीएल 2025 के 27वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल 2025 का दूसरा हाईएस्ट टोटल बनाया। इस विशाल लक्ष्य को देखने के बाद एक समय तो ऐसा लगा कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए इसे हासिल कर पाना काफी मुश्किल होगा। क्योंकि पिछले चार मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था। हालांकि अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड के बीच पहले विकेट के लिए हुई 171 रनों की साझेदारी बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 गेंद शेष मैच अपने नाम कर लिया।

यह आईपीएल के इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी सबसे बड़ी जीत है। पंजाब के 246 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स ने अभिषेक शर्मा (141) के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी और हेड के साथ उनकी पहले विकेट की 171 रन की साझेदारी से 18.3 ओवर में दो विकेट पर 247 रन बनाकर जीत दर्ज की। अभिषेक का यह शतक आईपीएल में किसी भारतीय बल्लेबाजी का सर्वोच्च स्कोर है। अभिषेक ने 55 गेंद में 14 चौके और 10 छक्के की मदद से 141 रन बनाए, जबकि ट्रेविस हेड ने तीन छक्के और नौ चौके की मदद से 37 गेंद में 66 रन बनाए।

नो बॉल ने बदला मैच का रूख

लक्ष्य का पीछा करने उतरे सनराइजर्स को अभिषेक और हेड ने बेजोड़ शुरुआत दिलाई। हेड ने अर्शदीप सिंह (37 रन पर एक विकेट) के दो ओवर में पांच चौके मारे जबकि अभिषेक ने मार्को यानसेन के ओवर में चार चौकों के साथ शुरुआत की और फिर यश ठाकुर का स्वागत एक चौके और दो छक्कों के साथ किया। अभिषेक हालांकि यश की गेंद पर भाग्यशाली रहे जब शशांक सिंह ने उनका कैच पकड़ लिया लेकिन यह नोबॉल हो गई। सनराइजर्स ने पावर प्ले में बिना विकेट खोए 83 रन बनाए।

अभिषेक ने 40 गेंद में जड़ा शतक

अभिषेक शर्मा ने ग्लेन मैक्सवेल पर चौके के साथ सिर्फ 19 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और फिर युजवेंद्र चहल (56 रन पर एक विकेट) पर छक्के के साथ आठवें ओवर टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। हेड ने मैक्सवेल पर लगातार दो छक्कों और चहल पर चौके के साथ 31 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। अभिषेक ने शशांक पर लगातार दो चौकों जड़ने के बाद चहल की गेंद पर एक रन के साथ 40 गेंद में शतक जड़ा।

हेड ने 13वें ओवर में चहल पर छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद पर मैक्सवेल के हाथों लपके गए।अभिषेक ने 15वें ओवर में चहल पर दो छक्कों के और एक चौके के साथ टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। सनराइजर्स को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 41 रन की दरकार थी। अभिषेक ने 16वें ओवर में यश पर छक्के और चौके से 13 रन बटोरे।

अभिषेक हालांकि अर्शदीप के अगले ओवर में डीप मिडविकेट पर स्थानापन्न खिलाड़ी दुबे को कैच दे बैठे। सनराइजर्स को अंतिम तीन ओवर में 22 रन की जरूरत थी। हेनरिक क्लासेन (नाबाद 21) ने शशांक पर दो चौके और एक छक्के के साथ सनराइजर्स की जीत सुनिश्चित की। हैदराबाद की टूर्नामेंट में ये दूसरी जीत है।

पंजाब ने बनाया आईपीएल 2025 का दूसरा हाईएस्ट टोटल

पंजाब ने इससे पहले कप्तान श्रेयस अय्यर की 36 गेंद में छह छक्कों और इतने ही चौकों से 82 रन की पारी से छह विकेट पर 245 रन बनाए। अय्यर ने निहाल वढेरा (27) के साथ तीसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी भी की। प्रभसिमरन सिंह (42) और प्रियांश आर्य (36) ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 24 गेंद में 66 रन जोड़कर टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई। मार्कस स्टोइनिस (नाबाद 34, 11 गेंद, चार छक्के, एक चौका) ने अंत में तेजतर्रार पारी खेलकर टीम का स्कोर 240 रन के पार पहुंचाया।

सनराइजर्स की ओर से हर्षल पटेल ने 42 रन देकर चार, जबकि आईपीएल में पदार्पण कर रहे ईशान मलिंगा ने 45 रन देकर दो विकेट चटकाए। मोहम्मद शमी बेहद महंगे साबित हुए। उन्होंने चार ओवर में बिना विकेट लिए 75 रन लुटाए जो आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे महंगा स्पैल है।

ये भी पढ़ें: IPL में किसी ने नहीं दिया भाव, इस खिलाड़ी ने अब PSL के पहले मैच में बरपाया कहर; मिला 500000 का चेक

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# सनराइजर्सहैदराबाद     # अभिषेकशर्मा     # ट्रेविसहेड    

trending

View More