
'हिटमैन' रोहित शर्मा को लग गई है शायद 'बुरी नजर', वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में भी बल्ले ने दिया दगा
2 months ago | 5 Views
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले को शायद किसी की बुरी नजर लग गई है। रोहित शर्मा लगातार फेल होते जा रहे हैं। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद से रोहित शर्मा रन बनाने के लिए तरस रहे हैं। उम्मीद की जा रही थी कि वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके बल्ले से कुछ रन देखने को मिलेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। पहला विकेट जल्दी गिरा तो वे संभलकर खेलने की कोशिश में महज 2 रन बनाकर आउट हो गए।
हिटमैन के नाम से फेमस रोहित शर्मा 7 गेंदों में सिर्फ 2 रन ही बना सके। वे फ्लिक करने के चक्कर में पावरफुल शॉट नहीं लगा पाए और गेंद इस दौरान उनके बल्ले के किनारे पर लगी और हवा में उछल गई। शाकिब महमूद की गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन ने कैच पकड़ा और वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में नए साल में रोहित शर्मा की पारी शुरू होने से पहले ही खत्म हो गई। उनके चेहरे पर हताशा और निराशा साफ देखी जा सकती थी।
आपको जानकर हैरानी होगी कि पिछली 10 पारियों में रोहित शर्मा एक बार भी 20 रनों का आंकड़ा नहीं छू पाए हैं। ऑस्ट्रेलिया में तो तीन टेस्ट मैचों में उनके कुल रन 31 थे। इसके बाद उनसे उम्मीद की जा रही थी कि वे रणजी ट्रॉफी खेलकर फॉर्म में वापस आ जाएंगे। रणजी में कुछ रन जरूर उनके बल्ले से निकले, लेकिन वनडे क्रिकेट में करीब 6 महीने के बाद वापसी करते हुए वे बुरी तरह से फेल साबित रहे।
रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पिछली 16 पारियों में सिर्फ 166 रन बनाए हैं। उनका औसत 10.37 का रहा है। शतक तो भूल जाइए, महज एक अर्धशतक इस दौरान उनके बल्ले से निकला है। एक पारी में वे 20 के पार गए हैं, जबकि 11 पारियों में वे दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया के लिए ये चिंता का विषय है। हालांकि, सीरीज में अभी दो मैच बाकी हैं।
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# रोहित शर्मा # क्रिकेट