4,6,4 के साथ ठोकी फिफ्टी, अगले ही ओवर में रोहित शर्मा की किस्मत ने दिया दगा- Video देख टूटेगा दिल
2 months ago | 5 Views
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी पारी में 21वें ओवर में चौका, छक्का और फिर चौका लगाकर पचासा ठोका। रोहित ने 59 गेंदों पर फिफ्टी ठोकी और काफी बढ़िया टच में नजर आ रहे थे। ऐसा लग रहा था कि रोहित के बल्ले से टेस्ट शतक देखने को मिलेगा, लेकिन अगले ही ओवर में किस्मत ने उनको ऐसा धोखा दिया, जिसे देखकर हर एक इंडियन क्रिकेट फैन मायूस हो गया। रोहित का विकेट जिस अंदाज में गिरा है, उसकी उम्मीद किसी ने भी नहीं की थी और रोहित का रिऐक्शन देखकर समझ आ रहा था कि उन्हें खुद ऐसी बदकिस्मती पर भरोसा नहीं हो रहा है।
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 402 रन बनाए, वहीं भारतीय टीम पहली पारी में 46 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी। रोहित शर्मा और यशस्वी ने मिलकर टीम इंडिया सधी हुई शुरुआत भी दी, लेकिन जायसवाल 35 रन बनाकर एजाज पटेल की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में स्टंप आउट हो गए।
well played captain but no so lucky today #INDvNZ #RohitSharma𓃵 pic.twitter.com/1g91RE0snr
— Sachin (@ha_me_hu) October 18, 2024
रोहित का साथ देने क्रीज पर विराट कोहली आए। एजाज पटेल की गेंद पर रोहित ने बढ़िया से डिफेंड किया, लेकिन गेंद उनके बैट का अंदरूनी किनारा लेकर स्टंप से जा लगी। कई बार ऐसे मौकों पर स्टंप्स पर गेंद लगती तो है, लेकिन बेल्स नहीं गिरती हैं, या फिर गेंद बैटर बचा लेता है, लेकिन रोहित के केस में ऐसा लगा मानो किस्मत ही उनसे रूठ गई थी। रोहित को खुद भी भरोसा नहीं हो रहा था कि वह आउट हो गए हैं और ना ही नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े विराट कोहली को इस पर भरोसा हो पा रहा था। खैर भारत ने इस तरह से 95 रनों पर अपना दूसरा विकेट गंवा दिया था।
ये भी पढ़ें: Most Sixes in Test: टिम साउदी ने छोड़ा वीरेंद्र सहवाग को पीछे, टॉप पर है कौन?