उसी का फोन है...इंटरव्यू के बीच में गुरु राजकुमार के पास आई कोहली की कॉल, आखिर क्या बात हुई?

उसी का फोन है...इंटरव्यू के बीच में गुरु राजकुमार के पास आई कोहली की कॉल, आखिर क्या बात हुई?

1 month ago | 5 Views

भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान की खटिया खड़ कर दी। कोहली ने दुबई के मैदान पर (111 गेंदों में नाबाद 100) शानदार शतक ठोका और भारत को 6 विकेट से जीत दिलाई। यह उनकE 51वां वनडे और इंटरनेशनल करियर का 82वां शतक है। कोहली ने 15 महीने बाद वनडे फॉर्मेट में सेंचुरी लगाने का कारनामा अंजाम दिया। कोहली पिछले कुछ अरसे से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे लेकिन उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी अहमियत बखूबी साबित की। कोहली ने सेंचुरी लगाने के बाद गुरु राजकुमार शर्मा को फोन किया। वह कोहली के बचपन के कोच हैं।

कोहली ने जब राजकुमार को कॉल की तो वह रोहित जुगलान को इंटरव्यू दे रहे थे। राजकुमार ने लाइव इंटरव्यू बीच में रोककर कॉल की कॉल उठाई। कोहली का जैसे ही कॉल आया तो राजकुमार ने कहा, ''उसी का फोन है।'' जुगलान ने राजकुमार से पूछा आपकी कोहली से क्या बात हुई? इसके जवाब में राजकुमार ने कहा, ''मैंने, उसके एफर्ट के लिए मुबारकबाद दी। ऐसे अचीवमेंट पर खुशी होती है।'' वीडियो पर कोहली फैंस के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ''इतना बड़ा खिलाड़ी होने के बावजूद आज भी कोहली अपने कोच से इतने ज्यादा करीब हैं। मैंने अपना आइडियल सही चुना है।''

राजकुमार कोहली की साहसिक पारी से बेहद खुश और राहत महसूस कर रहे हैं। बचपन के कोच को उम्मीद है कि कोहली की फॉर्म पर अब सवाल उठने बंद हो जाएंगे। राजकुमार ने इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच के बाद पीटीआई वीडियो से कहा, ''अब तो नहीं पूछोगे कि विराट फॉर्म में नहीं है।'' उन्होंने कहा, ''मैं हमेशा कहता रहा हूं कि वह बड़े मैचों का खिलाड़ी है और उसने आज यह फिर से साबित कर दिया। वह हमेशा मजबूत टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करता रहा है।'' राजकुमार ने कहा, ''वह पिछले कई वर्षों से ऐसा कर रहा है। वह ऐसा खिलाड़ी है जिसने देश के लिए सबसे अधिक मैच जीते हैं।''

कोहली ने अपनी इस पारी के दौरान वनडे में 14000 रन भी पूरे किए। वह सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं। शर्मा ने इसे बड़ी उपलब्धि करार दिया। उन्होंने कहा, ''वनडे में 51वां और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल मिलाकर 82वां शतक लगाने के अलावा उसने वनडे में 14000 रन भी पूरे किए। यह बड़ी उपलब्धि है। मुझे उसे पर गर्व है कि उसने पूरे देश का गौरव बढ़ाया। हम सब बहुत खुश हैं कि उसने देश को जश्न मनाने का मौका दिया।'' बता दें कि ग्रुप-ए का हिस्सा भारत चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच चुका है। भारत के अलावा सेमीफाइनल ने अंतिम चार में जगह बनाई। बांग्लादेश और मेजबान पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में किस बात का फायदा उठा रही है टीम इंडिया? पैट कमिंस ने खोला राज

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# भारत     # विराटकोहली    

trending

View More