सीजन में सबसे ज्यादा रन और विकेट, KKR के लिए सुनील बन गए ‘नारायण’; हासिल कर लिया खास मुकाम

सीजन में सबसे ज्यादा रन और विकेट, KKR के लिए सुनील बन गए ‘नारायण’; हासिल कर लिया खास मुकाम

4 months ago | 26 Views

IPL 2024 Sunil Narine: सुनील नारायण ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सुपर पारी खेली। उन्होंने मात्र 39 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली। इस दौरान सुनील ने छह चौके और सात छक्के भी लगाए। अपनी इस पारी के दौरान सुनील ने केकेआर के खास खिलाड़ी की लिस्ट में शुमार हो गए। सुनील नारायण इस सीजन में केकेआर के लिए सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले प्लेयर बन चुके हैं। इतना ही नहीं, 32 छक्के लगाकर वह सीजन के सबसे बड़े सिक्स हिटर भी बन गए हैं। गौरतलब है कि इस साल सुनील नारायण फिर से कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ओपनिंग कर रहे हैं। वहीं, गेंदबाजी में अपनी स्पिन बॉलिंग से वह बल्लेबाजों को नचा रहे हैं। 

शतक भी लगाया
सुनील ने इस सीजन में केकेआर के लिए 11 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 461 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक भी शामिल है। सुनील ने 109 रनों की शानदार पारी खेली थी, जो इस सीजन में उनका हाइएस्ट स्कोर भी है। इस सीजन में सुनील का स्ट्राइक रेट करीब 184 का रहा है। शतक के अलावा नारायण ने तीन अर्धशतक भी बनाया है। अपनी बल्लेबाजी के दौरान सुनील ने जहां 46 चौके लगाए हैं, वहीं 32 छक्के भी लगाए हैं। यह इस सीजन में किसी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं। इसी तरह गेंदबाजी में सुनील नारायण ने 11 मैचों में 13 विकेट लिए हैं। बेस्ट बॉलिंग का आंकड़ा 22 रन देकर दो विकेट है। वहीं, इकॉनमी एवरेज 6.73 की रही है।

लगातार कर रहे हैं ओपनिंग
बता दें कि इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सुनील नारायण से लगातार ओपनिंग कराई है। लगभग हर मैच में सुनील ने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है। इसके अलावा उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन भी इस दौरान अच्छा रहा है। बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को यहां आईपीएल मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स एलएसजी के खिलाफ छह विकेट पर 235 रन बनाये। सुनील नारायण महज 39 गेंद में 81 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। वहीं लखनऊ की टीम के लिए नवीन उल हक ने तीन विकेट झटके।

ये भी पढ़ें: pbks vs csk: रविंद्र जडेजा ने प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतकर रचा इतिहास, एमएस धोनी का धांसू रिकॉर्ड हुआ ध्वस्त

trending

View More