सैम कोंस्टास के करियर पर रिकी पोंटिंग ये क्या बोल गये, विराट कोहली से भी ले चुके हैं पंगा
4 hours ago | 5 Views
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने सैम कोंस्टास के टेस्ट करियर को लेकर बड़ा बयान दिया है। दिग्गज क्रिकेटर का मानना है कि सैम ने जिस तरह से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बल्लेबाजी की थी अगर वह ऐसा ही खेल जारी रखते हैं तो बतौर ओपनर ज्यादा समय तक टीम में बने नहीं रह पायेंगे। कोंस्टास ने 26 दिसंबर को एमसीजी में बॉक्सिंग डे टेस्ट में लगभग खचाखच भरे स्टेडियम में अपनी टेस्ट करियर का आगाज करते हुए 65 गेंद पर 60 रन की आकर्षक पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने बुमराह के खिलाफ छक्के भी जड़े।
टेस्ट करियर की धमाकेदार शुरुआत करने वाले सैम अगली पारियों में फीके नजर आये। दूसरी पारी में बुमराह ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। सिडनी टेस्ट में पहली पारी में मोहम्मद सिराज और दूसरी पारी में प्रसिद्ध कृष्णा ने आउट किया।
रिकी पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू में कहा, ''मुझे नहीं लगता वह अगर ऐसे खेलता रहा तो बतौर ओपनर टीम में रह पायेगा। इसलिए वह बतौर बल्लेबाज अपने शुरुआती कुछ गेम से काफी कुछ सीखेगा। लेकिन बतौर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मुझे लगता है कि वह बहुत कुछ सीखेंगे।''
उन्होंने आगे कहा, ''ये बड़ा स्टेज है और एमसीजी पर उसने काफी एन्जॉय किया। लेकिन मैंने ये कई युवा खिलाड़ियों के साथ देखा है। वे आते हैं, वे हर चीज से थोड़ा बहुत प्रभावित हो जाते हैं और उन्हें वास्तव में यह समझने में कुछ मैच या कुछ सीरीज लग जाती हैं कि वे कौन हैं और सफल अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बनने के लिए उन्हें किसकी जरूरत है।"
कोंस्टास को पहले तीन मैच में असफल रहने वाले नाथन मैकस्वीनी की जगह टीम में लिया गया था। कोहली और सैम के बीच मैच के दौरान कहासुनी भी हुई थी। कोहली पर चौथे टेस्ट के शुरुआती दिन ऑस्ट्रेलियाई पारी के 10वें ओवर में कोंस्टास से कंधा टकराने के कारण मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था और आईसीसी आचार संहिता के लेवल एक का उल्लंघन करने के लिए एक डिमेरिट अंक भी उनके खाते में जोड़ा गया।
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# रिकी पोंटिंग # विराट कोहली # सैम कॉन्सटास