हेड कोच गौतम गंभीर के चहेते हर्षित राणा को वनडे टीम में मिली जगह, IPL 2024 में झटके थे 19 विकेट, चयन पर क्या बोले?

हेड कोच गौतम गंभीर के चहेते हर्षित राणा को वनडे टीम में मिली जगह, IPL 2024 में झटके थे 19 विकेट, चयन पर क्या बोले?

5 months ago | 37 Views

बीसीसीआई ने गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया है। रोहित के बाद सूर्यकुमार यादव को भारतीय टी20 टीम का नया कप्तान चुना गया है, जबकि वनडे में रोहित ही टीम की कमान संभालेंगे। इन दोनों टीमों में कई नए खिलाड़ियों को जगह मिली है, जब कुछ खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद बाहर का रास्ता दिखाया। हर्षित राणा और रियान पराग जैसे युवा खिलाड़ी पहली बार वनडे टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। हर्षित राणा को जब पहली बार भारतीय वनडे टीम में शामिल करने की खबर पता चली जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज मौजूद हैं, तो उनके मुंह से यही शब्द निकले, ‘दिल्ली में दिल टूट सकता है, पर हमने कभी हौसला नहीं हारा’।

दिल्ली के 22 वर्षीय तेज गेंदबाज हषित ने जूनियर स्तर से ही कड़ी मेहनत की लेकिन अकसर नजरअंदाज कर दिए जाते। पर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के इस आईपीएल सत्र में विजयी अभियान में 19 विकेट लेने से वह राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने में सफल रहे।

हर्षित ने कहा, ''मैं कड़ी मेहनत करने में विश्वास करता हूं लेकिन जब भी आयु ग्रुप की टीम में मेरी अनदेखी होती तो मेरा दिल टूट जाता और मैं अपने कमरे में बैठकर रोता था। मेरे पिता प्रदीप ने कभी उम्मीद नहीं छोड़ी।''

उन्होंने पीटीआई से विशेष बातचीत में कहा, ''अगर मुझे अभी तक की मेहनत के लिए तीन लोगों का नाम लेना हो तो इसमें मेरे पिता, मेरे निजी कोच अमित भंडारी सर (पूर्व भारतीय और दिल्ली के तेज गेंदबाज) और गौती भैया (गौतम गंभीर) शामिल हैं।''

गौतम गंभीर के आते ही टीम इंडिया में बड़े बदलाव, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार के बाद कौन हो सकता है अगला कप्तान? हो गया कंफर्म!

हर्षित ने कहा, ''अगर खेल के प्रति मेरा नजरिया बदला है तो इसका लेना देना बहुत कुछ केकेआर ड्रेसिंग रूम में गौती भैया की मौजूदगी से है, जिन्होंने मेरी मानसिकता को बदल दिया। शीर्ष स्तर पर आपको कौशल चाहिए होता है लेकिन हुनर से ज्यादा आपको दबाव से निपटने के लिए दिल की आवश्यकता होती है।''

उन्होंने नए भारतीय मुख्य कोच के साथ अपनी बातचीत को याद करते हुए कहा, ''गौती भैया हमेशा मुझसे कहते 'मेरे को तेरे पे ट्रस्ट है। तू मैच जीत के आएगा’।''

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के साथ icc मीटिंग में हो सकता है एशिया कप जैसा खेल, 72 घंटे में bcci सचिव जय शाह लेंगे बड़ा फैसला

#     

trending

View More