हेड कोच गौतम गंभीर ने याद दिलाया कि...क्या इस वजह से कटा हार्दिक पांड्या का वनडे टीम से पत्ता?

हेड कोच गौतम गंभीर ने याद दिलाया कि...क्या इस वजह से कटा हार्दिक पांड्या का वनडे टीम से पत्ता?

2 months ago | 15 Views

भारतीय टीम को 27 जुलाई से श्रीलंका दौरे पर तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। गौतम गंभीर की यह बतौर हेड कोच पहली सीरीज है। बीसीसीआई ने श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। सूर्यकुमार यादव टी20 टीम की कमान संभालेंगे। उन्होंने स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को कप्तानी की रेस में पछाड़ा, जो टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के उपकप्तान थे। पांड्या ना सिर्फ कप्तानी की रेस में पिछड़े बल्कि वनडे टीम में भी नहीं चुने गए। कहा जा रहा कि पांड्या ने निजी कारणों से श्रीलंका वनडे सीरीज से ब्रेक लिया है।

हालांकि, पांड्या को वनडे टीम में नहीं चुने जाने की एक और वजह सामने आई है। बताया रहा है कि पांड्या द्वारा श्रीलंका वनडे सीरीज से ब्रेक लेने के फैसले से चयन समिति के कुछ सदस्य खुश नहीं हैं और ऑलराउंडर को टीम मैनेजमेंट के प्लान के बारे में बता दिया गया है। पांड्या को यह भी बताया गया कि अब भी वह तेज गेंदबाज ऑलराउंडर के रूप में एक एसेट हैं लेकिन उन्हें अपने 10 ओवर के कोटे को पूरा करने के लिए फिट होना चाहिए। पांडया ने आखिरी वनडे मैच पिछले साल वर्ल्ड कप में खेला था। वह टूर्नामेंट के दौरान चोटिल हो गए थे और लंबे समय तक बाहर रहे। 

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस साल की शुरुआत में स्पष्ट कर दिया था कि अगर कोई खिलाड़ी चोट के बाद भारतीय टीम में वापसी करना चाहता है तो उसे घरेलू क्रिकेट खेलना होगा। हमारे सहयोगी हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, गंभीर ने हार्दिक के साथ बातचीत की और ऑलराउंडर को बताया कि उन्हें अपनी गेंदबाजी फिटनेस साबित करने के लिए बड़ौदा के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में खेलना होगा। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, "गंभीर ने हार्दिक को यह भी याद दिलाया कि वह उन्हें वनडे में अपने कोटे के पूरे ओवर डालते हुए देखने के लिए उत्सुक हैं।"

बीसीसीआई ने भारतीय स्क्वॉड का ऐलान करते समय प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि बोर्ड आगामी घरेलू क्रिकेट सत्र में खिलाड़ियों की उपलब्धता और भागीदारी पर नजर रखेगा। ऐसे में यह देखने अहम होगा कि पांड्या विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे या नहीं। पांड्या को अगर अगले साल फरवरी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल होना है तो उनकी असली परीक्षा घरेलू सत्र में होगी। पांड्या अगर घरेलू क्रिकेट नहीं खेलते हैं तो फिर उनके पास अपनी फिटनेस साबित करने का अगला मौका जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों में होगा।

ये भी पढ़ें: क्या कोहली और गंभीर की पुरानी तकरार इंडिया ड्रेसिंग रूम में दिखेगी? bcci को मिला ये क्लियर मैसेज

#     

trending

View More