हेड कोच गौतम गंभीर पहुंचे एडिलेड, टीम इंडिया के साथ प्रैक्टिस सेशन में आएंगे नजर

हेड कोच गौतम गंभीर पहुंचे एडिलेड, टीम इंडिया के साथ प्रैक्टिस सेशन में आएंगे नजर

1 month ago | 5 Views

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच टीम इंडिया से जुड़ गए हैं। गौतम गंभीर आज यानी मंगलवार 3 दिसंबर को टीम इंडिया के साथ प्रैक्टिस सेशन में नजर आएंगे। वे कुछ दिनों के लिए पर्थ टेस्ट मैच के बाद एक फैमिली इमरजेंसी के चलते भारत लौट आए थे। वे 3 दिसंबर की सुबह एडिलेड पहुंचे और उन्होंने होटल में चेक-इन किया। शाम को जब टीम इंडिया प्रैक्टिस के लिए जाएगी तो उस समय वह टीम बस में होंगे और टीम के प्रैक्टिस सेशन में नजर आएंगे।

गौतम गंभीर 27 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया से भारत आए थे। इस दौरान वे कुछ दिन परिवार के साथ रहे और जो इमरजेंसी थी, उसे उन्होंने निपटाया और फिर से नेशनल ड्यूटी के लिए निकल गए। वे टीम इंडिया के पिंक बॉल प्रैक्टिस मैच में हिस्सा नहीं ले पाए थे। हालांकि, टीम इंडिया का बाकी सपोर्ट स्टाफ ऑस्ट्रेलिया में ही था तो कोई समस्या भारतीय टीम को नहीं हुई। प्रैक्टिस मैच भी सिर्फ एक दिन खेला गया, क्योंकि एक दिन बारिश ने टॉस तक नहीं होने दिया। भारत ने प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ मुकाबला भी जीता।

6 दिसंबर से इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड के ओवल में खेला जाना है। ये मैच डे-नाइट टेस्ट है, जो पिंक बॉल से खेला जाएगा। भारतीय टीम इसके लिए तैयारी कर रही है। प्रैक्टिस गेम के जरिए भी भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी तैयारी पिंक बॉल से की। नेट्स में भारतीय खिलाड़ी पसीना बहाते नजर आएंगे। भारत इस सीरीज में 1-0 से आगे है, लेकिन पिंक बॉल के ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें हल्के में लेना बड़ी भूल होगी। ऐसे में टीम इंडिया को अपनी तैयारी पुख्ता करनी होगी और सीरीज में 2-0 की बढ़त के बारे में सोचना होगा।

ये भी पढ़ें: क्या रोहित पांचवें-छठे नंबर पर खेलेंगे? भज्जी ने दिया दो टूक जवाब, पाकिस्तान से क्यों कहा- ईगो साइड रखो

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# गौतम गंभीर     # ऑस्ट्रेलिया    

trending

View More