वो तो मारेगा ही… मार ले मैं भी… लिटन दास और ऋषभ पंत के बीच दिखी गहमागहमी, यहां देखें VIDEO
3 months ago | 26 Views
चेन्नई टेस्ट मैच का पहला दिन अभी तक काफी मजेदार रहा है। इंडिया वर्सेस बांग्लादेश दो मैचों की सीरीज का आगाज चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर हो गया है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और टीम इंडिया को पहले बैटिंग के लिए उतरना पड़ा। भारतीय टीम के लिए शुरुआती एक घंटे काफी मुश्किल भरे रहे, लेकिन फिर लंच ब्रेक से पहले यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की। इस दौरान बांग्लादेश के विकेटकीपर लिटन दास और भारतीय विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत के बीच मैदान पर कुछ कहासुनी देखने को मिली। दरअसल रन पूरा करने के चक्कर में पंत थोड़ा सा स्टंप के सामने आ गए थे, जिसके चलते फील्डर का थ्रो उनकी टांग पर लग गया। इसके बाद भारत को ओवरथ्रो का रन मिल गया। लिटन को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आई और वह इसको लेकर पंत से कुछ कहने लगे, लेकिन पंत भी कहां शांत रहने वालों में से हैं उन्होंने इसका बढ़िया जवाब भी दिया।
जब लिटन ने पंत से कुछ कहा, तो पंत ने कहा, उसको देख कहां मार रहा है? लिटन ने फिर पंत को आड़े हाथों लेने की कोशिश की और कहा, ‘पैर पर लगा ना, वो तो मारेगा ही…’ पंत ने फिर तपाक से जवाब में कहा, ‘मारले मैं भी दो भागूंगा…’
ऋषभ पंत की बात करें तो जब वह बैटिंग के लिए आए थे, तब भारत ने 34 रनों तक तीन विकेट गंवा दिए थे। पंत ने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर स्कोर 96 रनों तक पहुंचाया। पंत का विकेट भी हसन महमूद के खाते में गया, जिन्होंने रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया था। पंत 52 गेंदों पर 39 रन बनाकर आउट हुए और इस दौरान उनके बैट से छह चौके निकले।
इसे भी पढ़ेंः जीरो पर आउट होने वाले शुभमन गिल के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड, लिस्ट में विराट कोहली भी
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !