श्रीलंका दौरे पर ये होंगे भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच, BCCI ने किए टेंपरेरी अरेंजमेंट्स
5 months ago | 37 Views
भारतीय टीम के श्रीलंका के दौरे पर गेंदबाजी कोच की भूमिका कौन निभाएगा? इसकी जानकारी सामने आ गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने टेंपरेरी अरेंजमेंट्स यानी अस्थायी व्यवस्था इस दौरे के लिए की है। साईराज बहुतुले को अंतरिम गेंदबाजी कोच बनाया गया है, क्योंकि साउथ अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल श्रीलंका के दौरे के लिए उपलब्ध नहीं हैं। मोर्केल को ही टीम इंडिया का अगला गेंदबाजी कोच माना जा रहा है। हालांकि, अभी तक इसका आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो 3 टी20आई और इतने ही वनडे मैचों के लिए गेंदबाजी कोच अंतरिम तौर पर साईराज बहुतुले होंगे, जो नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानी एनसीए में गेंदबाजी कोच की भूमिका में हैं। गौतम गंभीर के नेतृत्व वाले कोचिंग स्टाफ को बहुतुले ज्वॉइन करने वाले हैं। अभिषेक नायर और रयान टेन डोशेट को असिस्टेंट कोच नियुक्त किया गया है और ये भी श्रीलंका के दौरे पर जाएंगे। हालांकि, आधिकारिक ऐलान बीसीसीआई ने इनको लेकर भी नहीं किया है।
गौतम गंभीर के कोचिंग स्टाफ में फील्डिंग कोच की जिम्मेदारी टी दिलीप ही निभाने वाले हैं, जो राहुल द्रविड़ की अगुवाई वाले सपोर्ट स्टाफ में इसी जिम्मेदारी को निभा रहे थे। गौतम गंभीर, साईराज बहुतुले, अभिषेक नायर, रयान टेन डोशेट और टी दिलीप खिलाड़ियों के साथ सोमवार 22 जुलाई को कोलंबो के लिए रवाना होंगे। 27 जुलाई से टीम इंडिया का श्रीलंका दौरा शुरू हो रहा है। टी20 सीरीज के साथ इस दौरे की शुरुआत होगी, जिसमें कप्तान सूर्यकुमार यादव होंगे।
सोमवार 22 जुलाई की सुबह 10 बजे टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस है। उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सारी चीजें आधिकारिक हो जाएंगी कि कौन-कौन गंभीर के कोचिंग स्टाफ में होगा, क्योंकि इसके बाद ही टीम श्रीलंका के लिए रवाना होगी। हो सकता है कि बीसीसीआई जल्द कोचिंग स्टाफ का आधिकारिक ऐलान कर दे।
#