उसने मुझसे कहा कि...कोहली का दीवाना निकला ऑस्ट्रेलियाई PM का पर्सनल डॉक्टर, कर बैठा ये डिमांड

उसने मुझसे कहा कि...कोहली का दीवाना निकला ऑस्ट्रेलियाई PM का पर्सनल डॉक्टर, कर बैठा ये डिमांड

20 days ago | 5 Views

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं। उन्हें लेकर दुनियाभर में जैसी दीवानगी है, वो शायद ही किसी और क्रिकेटर को नसीब हो। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज का पर्सनल डॉक्टर भी कोहली का दीवाना है। अल्बानीज ने खुद यह खुलासा किया। उन्होंने हाल ही में राजधानी कैनबरा में कोहली समेत भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात की थी। कैनबरा में प्राइम मिनिस्टर इलेवन और भारत के बीच दो दिवसीय अभ्यास मैच खेला गया था। भारत ने यह मैच 6 विकेट से अपने नाम किया, जिसका पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ा। अल्बानीज भी मैच देखने आए थे।

डॉक्टर ने की कोहली के ऑटोग्राफ की डिमांड

प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ''मेरा पर्सनल डॉक्टर विराट कोहली का बहुत बड़ा फैन है। फैन शब्द यह बयां करने के लिए काफी नहीं कि वह कितना पैशनेट है। और जब मैंने उसे बताया कि मैं मिस्टर विराट कोहली से मिलने जा रहा हूं तो उसे यकीन ही नहीं हुआ। उसने मुझसे विराट कोहली का ऑटोग्राफ लाने की गुजारिश की।" अल्बानीज के इस कमेंट पर क्रिकेट फैंस के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ''विराट कोहली का वैश्विक प्रभाव अविश्वसनीय है। वाकई लीजेंड हैं।'' अन्य ने कहा, 'पृथ्वी पर विराट कोहली सबसे फेमस और फेवरेट क्रिकेटर हैं।''

विराट कोहली ने पर्थ के मैदान पर काटा गर्दा

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है। भारत ने पर्थ के मैदान पर आयोजित पहले टेस्ट में 295 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की। कोहली ने पर्थ टेस्ट में गर्दा काटा। उन्होंने फॉर्म में वापसी करते हुए शानदार शतक ठोका। उनके बल्ले से 143 गेंदों में नाबाद 100 रन निकले, जिसमें 8 चौके और 2 सिक्स शामिल हैं। ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 161 और केएल राहुल ने 77 रन की पारी खेली थी। सीरीज का दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होगा। यह डे-नाइट टेस्ट है, जो पिंक बॉल से खेला जाएगा नियमित कप्तान रोहित शर्मा भी एडिलेड में खेलते हुए नजर आएंगे। वह बेटे के जन्म के कारण पर्थ में नहीं उतरे थे।

ये भी पढ़ें: लखनऊ सुपर जायंट्स में हैं 4 लीडर, टीम के मालिक संजीव गोयनका ने बताए उनके नाम

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# एंथनीअल्बानीज     # विराटकोहली     # यशस्वीजायसवाल    

trending

View More