उन्होंने मेरा साथ...रोहित ने सिडनी में आराम चुना या गंभीर ने किया बाहर? कप्तान ने सस्पेंस से उठाया पर्दा
3 days ago | 5 Views
नियमित कप्तान रोहित शर्मा इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया सिडनी टेस्ट में नहीं खेलने रहे हैं। 'हिटमैन' के सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच से बाहर होने पर हर कोई हैरान है। साथ ही अटकलों का सिलसिला भी जारी है। कहा जा रहा है कि रोहित को हेड कोच गौतम गंभीर के साथ मनमुटाव के कारण प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया। हालांकि, खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित ने अब खुद ही सस्पेंस से पर्दा उठा दिया है। कप्तान ने साफ-साफ बताया कि उन्हें सिडनी में किसी ने बाहर नहीं किया बल्कि टीम की जरूरत को देखते हुए आराम चुना है। वह मौजूदा सीरीज में पांच पारियों में केवल पांच रन ही बना सके। उनकी जगह जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभाल रहे।
रोहित ने मैच के दूसरे दिन लंच ब्रेक के दौरान स्टार स्पोर्ट्स पर इरफान पठान और जतिन सप्रू के साथ बातचीत में सिडनी में नहीं खेलने पर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा, “मैंने खुद हटा हूं। मैंने चयनकर्ताओं और कोच से कहा कि मेरे बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं, इसलिए मैंने हटने का फैसला किया है।” रोहित की जगह शुभमन गिल को प्लेंग इलेवन में मौका मिला है।
उन्होंने आगे कहा, ''सिडनी टेस्ट से बाहर बैठने के अपने फैसले पर हिटमैन बोले, “मेरी बातचीत बहुत सरल थी। मैंने कहा कि मैं रन नहीं बना पा रहा हूं और हमें ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत है जो इस महत्वपूर्ण मैच में रन बना सकें। मैं यह बात कोच और चयनकर्ताओं को बताना चाहता था। उन्होंने इसमें मेरा साथ दिया। यह समझदारी भरा फैसला था। मैंने बस यही सोचा कि मुझे टीम के लिए क्या करना चाहिए।” भारत ने सिडनी टेस्ट में टॉस जीतकर बैटिंग चुनी है। भारत ने पहली पापी में 185 रन बनाए।
सिडनी टेस्ट के लिए भारती की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमरा (कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।
ये भी पढ़ें: सिडनी में भारत को 440 वोल्ट का झटका, जसप्रीत बुमराह हुए चोटिल; धाकड़ गेंदबाज पहुंचा अस्पताल
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# ऑस्ट्रेलिया # समीक्षा पैनल