वह रनों के लिए बहुत भूखा है…गावस्कर ने यशस्वी जायसवाल को बताया खास, तारीफ में कह दी ये बात

वह रनों के लिए बहुत भूखा है…गावस्कर ने यशस्वी जायसवाल को बताया खास, तारीफ में कह दी ये बात

1 month ago | 5 Views

महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने शीर्ष स्तरीय ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण के खिलाफ यशस्वी जायसवाल की शानदार बल्लेबाजी से प्रभावित होकर कहा कि यह युवा खिलाड़ी अत्यधिक सतर्क रहने के बजाय अपने शॉट खेलकर सलामी बल्लेबाज की भूमिका को लेकर एक बिल्कुल अलग नजरिया पेश करता है। जायसवाल ने दूसरे दिन का खेल 90 रन बनाकर खेल रहे हैं और दूसरे छोर पर केएल राहुल 62 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

जायसवाल ने पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की तेज गेंदबाजी तिकड़ी के साथ अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन को भी निराश करते हुए 172 रन की अटूट साझेदारी कर भारत को 218 रन की बढ़त दिलाई। महान सलामी बल्लेबाज गावस्कर ने कहा दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, ‘‘यह लड़का खास है। वह जहां से आया है, जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहा है और शोहरत को संभाल रहा है, यह आसान नहीं होता है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘इंग्लैंड के खिलाफ उसने पांच टेस्ट मैचों में 700 से अधिक रन बनाए जिसमें से दो दोहरे शतक इस साल की शुरुआत में लगाए। और वह रनों के लिए बहुत भूखा दिखता है जो एक बल्लेबाज के तौर पर आप चाहते हैं।’’

गावस्कर ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘हममें से बहुतों से कहा गया था कि शतक बनाओ। मुझे लगता है कि वह कहता है कि मैं 150 या 200 रन बनाना चाहता हूं। वह रनों के लिए भूखा है और भारतीय क्रिकेट को बिल्कुल इसी की जरूरत है।’’

ये भी पढ़ें: पर्थ स्टेडियम में IND-AUS मैच देखने रिकॉर्ड संख्या में पहुंचे दर्शक, टूट सकता है 18 साल पुराना रिकॉर्ड

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# यशस्वीजयसवाल     # सुनीलगावस्कर    

trending

View More