वह वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं लेकिन...कंगारू गेंदबाज ने केएल राहुल को किया चैलेंज, क्या इसका तोड़ निकलेगा?

वह वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं लेकिन...कंगारू गेंदबाज ने केएल राहुल को किया चैलेंज, क्या इसका तोड़ निकलेगा?

6 hours ago | 5 Views

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारत ए के खिलाफ गुरुवार से मेलबर्न में खेले जाने वाले चार दिवसीय मुकाबले में अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल के खराब प्रदर्शन का दौर और आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे। राहुल और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के खत्म होते ही ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरी। यह दोनों खिलाड़ी एमसीजी में दूसरे चार दिवसीय मैच में भारत ए के लिए खेलेंगे।

'भारत में उनके खिलाफ गेंदबाजी की'

बोलैंड ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, ‘‘मैंने कुछ साल पहले भारत में एक मैच में उनके खिलाफ गेंदबाजी की है। अपने मैदान पर उनके खिलाफ गेंदबाजी करने का अनुभव अलग तरह का होगा।’’ राहुल ने 2015 में ऑस्ट्रेलिया के अपने पहले दौरे पर शतक लगाया था लेकिन उसके बाद उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। उन्होंने इस देश में चार मैचों में 20.77 की औसत से रन बनाए हैं। बोलैंड ने कहा कि वह पारी की शुरुआत में इस 32 साल के बल्लेबाज पर हावी हो सकते हैं।

क्या इसका तोड़ निकाल पाएंगे राहुल?

उन्होंने कहा, ‘‘वह वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं लेकिन मुझे लगता है कि वह ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके खिलाफ पारी की शुरुआत में मेरे पास दबदबा बनाने का मौका होगा। उम्मीद है कि मैं आगामी मैचों में उनपर भारी पडूंगा।’’ न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरू टेस्ट में शून्य और 12 रन की पारियों के बाद राहुल को अंतिम एकादश से बाहर कर दिया गया था। उन्होंने टेस्ट में अपना आखिरी शतक 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में लगाया था। उसके बाद उन्होंने दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ नौ पारियों में सिर्फ दो अर्धशतक लगाए हैं।

भारतीय टीम के पास वापसी का माद्दा

रोहित शर्मा पांच मैचों की सीरीज में अगर 22 नवंबर से पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट से बाहर रहते है तो राहुल की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है। भारत का घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था लेकिन 35 साल के बोलैंड का मानना है कि इस टीम के पास वापसी करने का माद्दा है। उन्होंने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया में गेंद को अधिक उछाल और स्विंग मिलेगी। यहां वे जिस टीम के साथ मैदान में उतरेंगे वह टीम भारत से काफी अलग होगी।’’

ये भी पढ़ें: ICC ODI Rankings: फिफ्टी जड़कर हरमनप्रीत की टॉप-10 में एंट्री, सेंचुरी के बावजूद मंधाना का फायदा नहीं

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# केएलराहुल     # ऑस्ट्रेलिया    

trending

View More