
उनके पास एकमात्र विकल्प….एबी डी विलियर्स ने RCB के कप्तान को लेकर कर दी भविष्यवाणी
2 months ago | 5 Views
आईपीएल 2025 में आरसीबी का कप्तान कौन होगा ये सबसे बड़ा सवाल है। अधिकतर टीमों ने अपने-अपने कप्तानों का नाम साफ कर दिया है, हालांकि कुछ टीमें ऐसी है जिन्हें अभी अपना कप्तान का ऐलान करना बाकी है, जिसमें एक टीम आरसीबी की भी है। टीम के पूर्व प्लेयर एबी डी विलियर्स का मानना है कि आरसीबी के पास विराट कोहली को कप्तान बनाने के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं है क्योंकि टीम में और कोई लीडर इस समय नजर नहीं आ रहा है। पिछले सीजन में टीम की अगुवाई फाफ डुप्लेसी ने की थी, मगर इस बार आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर दिया है और डीसी ने उन्हें 2 करोड़ में खरीदा।
एबी डी विलियर्स ने अपने यूट्यूब पर कहा, "दोस्तों, मुझे लगता है कि विराट कोहली (आरसीबी की कप्तानी के लिए) एकमात्र विकल्प हैं। वह अपने करियर के अंत के करीब हैं, पहले से कहीं ज्यादा प्रेरित हैं। जब तक वह फॉर्म में नहीं आ जाते और रन नहीं बनाते, हम उन्हें मैच जीतने वाली पारियां खेलते हुए देखने के आदी हैं। यह उनके करियर का आखिरी पड़ाव जैसा है।"
कोहली आईपीएल में 2013 से 2021 तक आरसीबी की कप्तानी कर चुके हैं, जिसके दौरान उन्होंने टीम को आईपीएल 2016 के फाइनल में पहुंचाया था, उस दौरान उन्होंने सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के साथ चार शतक जड़े थे। हालांकि उन्होंने 2021 में कप्तानी छोड़ दी थी, लेकिन इस सीजन उम्मीद है कि वह बतौर कप्तान वापसी कर सकते हैं।
डी विलियर्स का मानना है कि विराट कोहली आरसीबी की कप्तानी की जिम्मेदारी एक और बार लेकर अपने करियर का शानदार अंत कर सकते हैं।
विराट कोहली ने 143 मैचों में आरसीबी की कप्तानी की है, जिसमें टीम ने 66 मैच जीते हैं, वहीं 70 में हार का सामना करना पड़ा है। उनकी कप्तानी में आरसीबी का जीत का प्रतिशत 46.15 का रहा है।
ये भी पढ़ें: एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे ने 16 साल की उम्र में सेंचुरी जड़कर रचा इतिहास, पारी में ठोके 6 छक्के
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# विराट कोहली # शुभमन गिल # रविचंद्रन अश्विन