IPL में लगातार 5 छक्के खाने के बाद पड़ थे बीमार, लेकिन फिर उठ खड़े हुए तो मिली टीम इंडिया में जगह

IPL में लगातार 5 छक्के खाने के बाद पड़ थे बीमार, लेकिन फिर उठ खड़े हुए तो मिली टीम इंडिया में जगह

3 months ago | 25 Views

यश दयाल को आईपीएल 2023 में अपयश मिला था, क्योंकि रिंकू सिंह ने उनके खिलाफ एक ओवर में लगातार पांच छक्के जड़े थे। इसके बाद इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को खूब ट्रोल किया गया था। यहां तक कि सोशल मीडिया पर जमकर गालियां भी पड़ी थीं। ये उनके लिए एक डिप्रेशन की तरह रहा था और वे बीमार पड़ गए थे। उनका कई किलो वजन कम हो गया था। यहां तक कि उस सीजन के बाद यश दयाल को गुजरात टाइटन्स ने रिलीज कर दिया था, लेकिन फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी ने यश दयाल पर भरोसा जताया और उनको अपनी टीम में शामिल किया। आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन करने से पहले उन्होंने घरेलू क्रिकेट खेली और आईपीएल के बाद भी घरेलू क्रिकेट में नजर आए। इसी के दम पर उनको पहली बार भारत की टेस्ट टीम में चुना गया है।

यश दयाल 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं। पहली बार उनको भारतीय टीम में चुना गया है। हालांकि, इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में उनको मौका मिलने की संभावना नहीं है, क्योंकि पहले मैच में पेसर के तौर पर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के खेलने की उम्मीद है। इसके अलावा दो स्पिनर खेलते नजर आएंगे, जिनमें आर अश्विन और रविंद्र जडेजा होंगे। बैटिंग डेप्थ के देखते हुए अक्षर पटेल को चुना जा सकता है। इस तरह यश दयाल पहले मैच में नहीं खेलेंगे। अगर दूसरे मैच में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जाता है तो शायद यश दयाल या आकाश दीप को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।

26 वर्षीय यश दयाल दलीप ट्रॉफी 2024 में भी खेलने उतरे। उन्होंने दोनों पारियों में गेंदबाजी की और कुल चार विकेट निकाले। टीम सिलेक्शन कमिटी का ये एक सरप्राइज कॉल की तरह था, क्योंकि वे दावेदारों की लिस्ट में शामिल नहीं थे। हालांकि, अर्शदीप सिंह ने इंडिया सी के खिलाफ दो पारियों में एक-एक विकेट लिया। उनका प्रदर्शन वनडे सीरीज में भी अच्छा नहीं था। ऐसे में उनको साइडलाइन किया गया और यश दयाल को चयनकर्ताओं ने टीम में चुना।

ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान को लगा बड़ा झटका, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले ओपनर हुआ टीम से बाहर

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More