हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर लगाए गंभीर आरोप, बेटी से मुलाकात पर बोलीं- यह सिर्फ दिखावे के लिए…

हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर लगाए गंभीर आरोप, बेटी से मुलाकात पर बोलीं- यह सिर्फ दिखावे के लिए…

2 months ago | 5 Views

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हाल ही में अपनी बेटी से लंबे समय बाद मिले थे। इस मुलाकात का वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। वीडियो में देखने को मिल रहा था कि शमी अपनी बेटी के साथ शॉपिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए शमी ने लिखा था, "जब मैंने उसे लंबे समय के बाद दोबारा देखा तो समय थम गया। मैं तुम्हें शब्दों से ज्यादा प्यार करता हूं, बेबो।" शमी के इस इमोशनल पोस्ट को फैंस ने खूब पसंद क किया। हालांकि अब उनसे अलग रह रही उनकी पत्नी हसीन जहां ने उनपर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

हसीन जहां ने आनंदबाजार डॉट कॉम से कहा, "यह सिर्फ दिखावे के लिए है। मेरी बेटी का पासपोर्ट एक्सपायर हो चुका है। नए पासपोर्ट के लिए शमी के हस्ताक्षर जरूरी हैं। इसलिए वह अपने पिता से मिलने गई थी, लेकिन शमी ने हस्ताक्षर नहीं किए। वह अपनी बेटी को लेकर शॉपिंग मॉल गए। जिस कंपनी के लिए शमी विज्ञापन करते हैं, वह उसे वहां ले गए। मेरी बेटी ने उस दुकान से जूते और कपड़े खरीदे। शमी को वहां से कुछ भी खरीदने पर पैसे नहीं देने पड़ते। इसलिए उसे वहां ले जाया गया। मेरी बेटी को गिटार और कैमरा चाहिए था, उन्होंने उसे वह सामान नहीं खरीदा।"

रिपोर्ट के अनुसार हसीन जहां ने आगे कहा, "शमी कभी मेरी बेटी के बारे में नहीं पूछते। शमी केवल अपने में ही व्यस्त रहते हैं। वह उससे एक महीने पहले ही मिले थे, लेकिन तब उन्होंने कुछ भी पोस्ट नहीं किया। मुझे लगता है कि अब उनके पास पोस्ट करने के लिए कुछ नहीं था, इसलिए उन्होंने यह वीडियो अपलोड कर दिया।"

बता दें, मोहम्मद शमी का उनकी पत्नी हसीन जहां से कानूनी तलाक नहीं हुआ है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दोनों अलग रहते हैं। कोर्ट ने फैसला सुनाया था कि शमी को हर महीने हसीन जहां को 1 लाख 30 हज़ार रुपये देने होंगे। इनमें से 80 हजार रुपये हसीन जहां की बेटी के पालन-पोषण के लिए होंगे। वहीं शेष 50 हजार रुपये हसीन जहां के लिए व्यक्तिगत गुजारा भत्ता होंगे। 2018 में शमी अपनी पत्नी से अलग हो गए थे।

ये भी पढ़ें: India vs New Zealand Live Telecast: जियोसिनेमा नहीं, यहां देखें IND-W vs NZ-W वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप मैच लाइव

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More