क्या विराट कोहली सच में बदल गए? युवराज सिंह से बिल्कुल जुदा है पीयूष चावला की स्टोरी

क्या विराट कोहली सच में बदल गए? युवराज सिंह से बिल्कुल जुदा है पीयूष चावला की स्टोरी

3 months ago | 20 Views

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली को लेकर कुछ दिग्गज क्रिकेटरों ने कहा है कि वो समय के साथ बदल गए। युवराज सिंह ने एक पॉडकास्ट में कहा था कि पहले का विराट कोहली चीकू था और अब चीकू है ही नहीं। वहीं सीनियर क्रिकेटर अमित मिश्रा ने तो कहा कि सफलता विराट के सिर पर चढ़ गई थी, और सफल होने के बाद विराट बिल्कुल बदल गए, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर पीयूष चावला की राय इससे बिल्कुल अलग है। पीयूष चावला का एक पुराना इंटरव्यू फिर से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे विराट में पिछले 10-15 सालों में कोई बदलाव नहीं आया है। 

2 स्लॉगर्स पॉडकास्ट पर जब पीयूष चावला से पूछा गया था, ‘आप हमें ये बताइये कि क्यों विराट बदल गए हैं?’ इस पर पीयूष चावला ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘देखिए विराट… मैं तो जितना भी विराट से मिला हूं, जितना भी उनके साथ खेला हूं… मेरा बहुत अच्छा अनुभव रहा है और हम लोग जूनियर क्रिकेट साथ खेले हैं और उसके बाद आईपीएल में खेले, टीम इंडिया के लिए साथ में खेले हैं। मेरे साथ यही चीज है… देखिए हर किसी का अपना-अपना सोचना होता है, मेरे साथ जितनी भी बातचीत हुई है, हम अभी भी जब मिलते हैं तो बहुत अच्छे से मिलते हैं।’

पीयूष चावला ने आगे कहा, ‘वो जब एशिया कप में खेल रहे थे, और मैं कॉमेंट्री कर रहा था, मैं बाउंड्री के पास खड़ा हुआ था, इनिंग के बाद जो शो करना होता है, उसके लिए, तो वहां पर वो आया और कहा पीसी यार चल कुछ अच्छा सा ऑर्डर करते हैं। क्योंकि हम दोनों ही खाने बहुत शौकीन हैं, तो इस तरह से आज भी वैसे ही बातचीत होती है, जैसी आज से 10 साल या 15 साल पहले होती थी।’ पीयूष चावला का यह इंटरव्यू काफी पुराना है, लेकिन इस इंटरव्यू का यह हिस्सा फिलहाल बहुत वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के नए प्रेसिडेंट बने फारूकी अहमद, नजमुल हसन की ली जगह #     

trending

View More