क्या मोहम्मद शमी ने छोड़ दी ऑस्ट्रेलिया जाने की आस? NCA में ये काम करता देख फैंस की बढ़ी टेंशन

क्या मोहम्मद शमी ने छोड़ दी ऑस्ट्रेलिया जाने की आस? NCA में ये काम करता देख फैंस की बढ़ी टेंशन

6 hours ago | 5 Views

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भारतीय टीम में वापसी के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। वह पिछले कुछ समय से एनसीए में जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने बंगाल की ओर से घरेलू टूर्नामेंट में प्रतिनिधित्व भी किया था और अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया था लेकिन उनकी फिटनेस को लेकर अब भी संशय बना हुआ है। वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को उनकी उपलब्धता के सवाल पर कहा था कि अब समय आ गया है कि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी मोहम्मद शमी की फिटनेस पर स्थिति स्पष्ट करे। उन्होंने जोर दिया कि जब तक वे शमी की स्थिति के बारे में सुनिश्चित नहीं हो जाते तब तक मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इस तेज गेंदबाज को उतारने का जोखिम नहीं उठाएंगे। इस बीच मोहम्मद शमी ने शनिवार को सोशल मीडिया पर ट्रेनिंग का नया वीडियो शेयर किया है।

मोहम्मद शमी के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने को लेकर संशय बरकरार है। पिछले कुछ समय से शमी अपनी गेंदबाजी पर जमकर काम कर रहे थे लेकिन शनिवार को उन्होंने बैटिंग प्रैक्टिस की वीडियो शेयर करके फैंस को दुविधा में डाल दिया है। कईयों का मानना है कि शमी ने ऑस्ट्रेलिया जाने की उम्मीद छोड़ दी है और इस वजह से वह अपने बल्लेबाजी पर ध्यान दे रहे हैं। मोहम्मद शमी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''उसी समर्पण और जुनून के साथ बैटिंग प्रैक्टिस, एनसीए में अपने खेल को निखार रहा हूं।''

पिछली बार नवंबर 2023 में वनडे विश्व कप फाइनल में भारत के लिए खेलने वाले 34 वर्षीय शमी टखने की चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहे और उन्हें सर्जरी भी करानी पड़ी। न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी बहुप्रतीक्षित वापसी से ठीक पहले उनके घुटने में सूजन आ गई जिसके कारण उनकी वापसी में देरी हुई। रोहित ने कहा कि अगर शमी पूरी तरह से फिट हैं तो उनके लिए दरवाजे खुले हैं। शमी ने हाल ही में समाप्त हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान चोट से वापसी की और उन्हें शनिवार से शुरू हो रही विजय हजारे ट्रॉफी के लिए भी बंगाल की टीम में चुना गया है।

ये भी पढ़ें: सचिन को आउट करने के बाद 3 दिन तक आमिर को नहीं हुआ था यकीन;कोहली को बताया सबसे बड़ा बैटर

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# मोहम्मदशमी     # क्रिकेट    

trending

View More