क्या केन विलियमसन ने खेल लिया है आखिरी T20I मैच? न्यूजीलैंड के कप्तान ने दिया ये जवाब

क्या केन विलियमसन ने खेल लिया है आखिरी T20I मैच? न्यूजीलैंड के कप्तान ने दिया ये जवाब

18 days ago | 7 Views

न्यूजीलैंड के पेसर ट्रेंट बोल्ट ने अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। इस बात की घोषणा उन्होंने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के टीम के आखिरी मैच के ठीक बाद की। इस मैच में न्यूजीलैंड को जीत मिली। ट्रेंट बोल्ट के रिटायरमेंट के साथ ही केन विलियमसन को लेकर भी बातें होने लगी कि उनको भी टी20आई टीम से ड्रॉप किया जा सकता है या फिर उनको रिटायरमेंट लेना पड़ सकता है। इन्हीं सवालों के जवाब पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में केन विलियमसन बड़ी बेबाकी से दिए। 

न्यूजीलैंड वर्सेस पापुआ न्यू गिनी मैच के खत्म होने के बाद प्रेस को संबोधित करने आए कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन से पूछा गया कि क्या उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेल लिया है? इसके जवाब में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा कि उन्होंने अभी तक कोई फैसला नहीं किया है। विलियमसन बोले, "मुझे नहीं पता। अभी और आने वाली सीरीज के बीच थोड़ा समय है, इसलिए यह एक टीम के रूप में फिर से संगठित होने में समय है। हां, हमारे पास अगले साल तक रेड बॉल क्रिकेट होने वाला है। ऐसे में यह कुछ अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रारूपों में वापस आने का समय है और देखते हैं कि चीजें कहां पहुंचती हैं।"

विलियमसन को टी20आई टीम से या तो रिटायरमेंट लेने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है या फिर उनको बाहर किया जा सकता है, क्योंकि विलियमसन ने पिछले कई टी20 वर्ल्ड कप में कप्तानी की है, लेकिन परिणाम अच्छे नहीं रहे हैं। इसके अलावा केन विलियमसन की फॉर्म भी अच्छी नहीं है। उनके आंकड़े भी टी20आई क्रिकेट के उतने दमदार नहीं हैं, क्योंकि वे एंकर की भूमिका निभाने के लिए फेमस हैं। हालांकि, आजकल की टी20 क्रिकेट में इस तरह की बल्लेबाजों को अंडररेटेड माना जाता है। इसके अलावा न्यूजीलैंड के पास कई उभरते खिलाड़ी है, जो उनकी जगह ले सकते हैं। 

ये भी पढ़ें: t20 world cup 2024: सुपर-8 में कुलदीप यादव हुए in तो कौन होगा out, क्या रविंद्र जडेजा का कटेगा प्लेइंग xi से टिकट?

#     

trending

View More