हर्षित राणा घबराया हुआ था...श्रेयस अय्यर ने सुनाई आखिरी ओवर की दास्तां; कैसे KKR ने SRH के मुंह से छीनी जीत

हर्षित राणा घबराया हुआ था...श्रेयस अय्यर ने सुनाई आखिरी ओवर की दास्तां; कैसे KKR ने SRH के मुंह से छीनी जीत

5 months ago | 20 Views

आईपीएल 2024 का पहला रोमांचक मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों को कल यानी 23 मार्च की शाम को देखने को मिला जब, कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ। एक समय ऐसा था जब केकेआर मैच में काफी आगे चल रहा था, मगर तब हेनरिक क्लासेन ने छक्कों की बारिश कर एसआरएच की मैच में वापसी करवाई थी और टीम को जीत के नजदीक पहुंचाया था। मगर आखिरी ओवर में युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने महफिल लूट कोलकाता को जीत दिलाई। कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया कि 20वां ओवर डालने से पहले हर्षित नर्वस था और उन्हें इस खिलाड़ी का हौसला बढ़ाना पड़ा था।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आंद्रे रसेल की 64 रनों की तूफानी पारी के दम पर 208 रन बोर्ड पर लगाए थे। इस दौरान सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने भी अर्धशतक जड़ा था। इस स्कोर का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को अभिषेक शर्मा और मयंक अग्रवाल ने जरूर तूफानी शुरुआत दी, मगर बैक टू बैक विकेट गिरने के चलते टीम मुश्किल में फंस गई थी।

एक समय ऐसा आ गया था जब एसआरएच को आखिरी 4 ओवर में 75 रनों की दरकार थी। तब हेनरिक क्लासेन ने 5वां गियर लगाया और केकेआर के गेंदबाजों की बैंड बजाना शुरू कर दी। हैदराबाद ने अगले तीन ओवर में 63 रन जोड़े केकेआर के गेंदबाजों की बैंड बजा दी थी। टीम को आखिरी ओवर में 13 रनों की दरकार थी और गेंद युवा हर्षित राणा के हाथों में थी।

क्लासेन ने हर्षित की पहली गेंद पर छक्का लगाकर मैच मुठ्ठी में कर लिया था, मगर तब हर्षित शहबाज और क्लासेन को आउट कर कोलकाता की जीत के हीरो बने। केकेआर यह मैच 4 रनों से जीता।

श्रेयस अय्यर ने मैच के बाद कहा, "17वें ओवर से ही मेरे पेट में तितलियां उड़ रहीं थी। लगा कि आखिरी ओवर में कुछ भी हो सकता है। उन्हें 13 रन चाहिए थे और हमारे पास सबसे अनुभवी गेंदबाज नहीं था। लेकिन मुझे उस पर (हर्षित राणा) विश्वास था, और मैंने उससे कहा कि वह अपने आप को बैक करें और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि क्या होगा है। वह अंदर आते हुए थोड़ा घबराया हुआ था, और मैंने बस उसकी आंखों में देखा और उससे कहा, 'यह तुम्हारा क्षण है, दोस्त।' उनसे कहा कि वह अपना समर्थन करें और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि खेल में क्या होता है।"

उन्होंने टीम के दो सीनियर खिलाड़ी आंद्रे रसेल और सुनील नरेन को लेकर कहा, "उनके पास ऐसा अनुभव है। आंद्रे को बल्ले और गेंद से प्रदर्शन करते देखना अच्छा लगा और यहां तक कि सुनी (नारायण) भी गेंद से शानदार थे। उन्हें अपने आसपास रखना बहुत अच्छा है।"

केकेआर के कप्तान ने साथ ही कहा, "जब आप जीत के साथ शुरुआत करते हैं तो यह आपको हमेशा प्रेरणा देता है। यह खेल हमें बहुत कुछ सीखने को भी देता है, हम इस मैदान से बहुत कुछ सीखेंगे। मेरा मानना है कि फील्डिंग एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें हमें सुधार करने की जरूरत है। वहां आवाज इतनी तेज थी कि गहराई से अन्य खिलाड़ियों को सिग्नल देना मुश्किल था।"

ये भी पढ़ें: 'इस रियल लाइफ स्टोरी का कोई तोड़ नहीं', ऋषभ पंत को खेलता देख खुद को रोक नहीं पाए सूर्यकुमार, तारीफ में कह दी बड़ी बात

trending

View More