मुंबई टेस्ट मैच में डेब्यू कर सकते हैं हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह को दिया जा सकता है आराम
2 hours ago | 5 Views
इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच एक नवंबर से मुंबई में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम में हर्षित राणा को शामिल किया गया है। वे पहले भी टीम के साथ ट्रेवल कर रहे थे, लेकिन बाद में रणजी ट्रॉफी के लिए रिलीज कर दिए गए थे। हालांकि, अब वे फिर से टीम में शामिल किए गए हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि उनको मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। न्यूजीलैंड ने सीरीज 2-0 की अजेय बढ़त बनाई हुई है। भारत के पास मुंबई में सम्मान के साथ सीरीज से विदाई लेने का मौका है।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हर्षित राणा को मुंबई टेस्ट मैच में डेब्यू करने का मौका इसलिए भी मिल सकता है, क्योंकि टीम मैनेजमेंट उपकप्तान जसप्रीत बुमराह को अंतिम टेस्ट मैच में आराम दे सकता है। बुमराह लगातार चार टेस्ट मैच खेल चुके हैं और आने वाले समय में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाले हैं। ऐसे में वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए टीम मैनेजमेंट हर्षित राणा को भारत में मौका दे सकता है, क्योंकि उनको ऑस्ट्रेलिया के दौरे के लिए भी टीम में चुना गया है।
आईपीएल 2024 में हर्षित राणा ने केकेआर के लिए 13 मैचों में 19 विकेट निकाले थे। इसके अलावा वे घरेलू क्रिकेट में भी दमदार खेल चुके हैं और हाल ही में फाइव विकेट हॉल भी उनको रणजी मैच में मिला। वे तीन व्हाइट बॉल सीरीज में टीम के साथ रहे, लेकिन डेब्यू करने का मौका नहीं मिला, लेकिन अब माना जा रहा है कि इस युवा तेज गेंदबाज को टीम में शामिल किया जा सकता है। तीसरे टेस्ट मैच में पेसर के तौर पर आकाश दीप की जगह मोहम्मद सिराज खेल सकते हैं। इस तरह सिराज और हर्षित की जोड़ी मुंबई में गेंदबाजी करती नजर आ सकती है।
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा का औसत फिर भी है विराट कोहली और एमएस धोनी से बेहतर, देखिए आंकड़े
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# हर्षितराणा # जसप्रीतबुमराह # रणजीट्रॉफी