IPL में 100 मैचों के बाद जसप्रीत बुमराह से बेहतर हैं हर्षल पटेल, यकीन नहीं है तो आंकड़े देख लीजिए

IPL में 100 मैचों के बाद जसप्रीत बुमराह से बेहतर हैं हर्षल पटेल, यकीन नहीं है तो आंकड़े देख लीजिए

4 months ago | 27 Views

आईपीएल ही नहीं, बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट में भी जिस गेंदबाज का खौफ है, वह जसप्रीत बुमराह हैं। मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल खेलते हुए आ रहे जसप्रीत बुमराह एक चैंपियन बॉलर कहे जाते हैं। हालांकि, अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो भारत के ही हर्षल पटेल उनसे कुछ मायनों में बेहतर नजर आते हैं। ये हम नहीं कह रहे, बल्कि आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं। उन्हीं के बारे में आप यहां जान लीजिए। 

दरअसल, हर्षल पटेल रविवार 21 अप्रैल को आईपीएल का अपना 100वां मुकाबला खेलने उतरे। वे आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे हैं। इससे पहले वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस टूर्नामेंट में खेल चुके हैं। हालांकि, हम यहां उनके आंकड़ों की बात करते हैं,  जो 100 मैचों के बाद हैं। 100 मैचों के बाद जसप्रीत बुमराह के जो आंकड़े थे, उनसे कहीं बेहतर आंकड़े हर्षल पटेल के हैं। 

आईपीएल के इतिहास में हर्षल पटेल ने जहां 100 मैचों की 97 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 124 विकेट निकाले हैं, वहीं जसप्रीत बुमराह ने पहले 100 मैचों की सभी पारियों में गेंदबाजी की और कुल 117 विकेट ही निकाले। हर्षल पटेल का औसत भी बुमराह से बेहतर है। बुमराह का औसत 100 मैचों के बाद 24 का था, जबकि हर्षल का एवरेज 23.79 है। हालांकि, इकॉनमी रेट के मामले में बुमराह बाजी मारते हुए नजर आते हैं। बुमराह ने 7.4 रन प्रति ओवर खर्च किए हैं, जबकि हर्षल का इकॉनमी रेट 8.67 है। दोनों लगभग एक जैसे ही ओवर फेंकते हैं। दोनों डेथ में भी गेंदबाजी करते हैं। 

पहले 100 मैचों में जसप्रीत बुमराह ने एक बार भी फाइव विकेट हॉल प्राप्त नहीं किया था, लेकिन हर्षल पटेल ने एक बार पांच विकेट एक पारी में चटकाए थे। हालांकि, दोनों ने दो-दो बार 4-4 विकेट एक-एक पारी में निकाले हैं। मैच में बेस्ट बॉलिंग की बात करें तो जसप्रीत बुमराह ने 14 रन देकर 4 विकेट चटकाए हैं, जबकि हर्षल पटेल ने 27 रन देकर 5 विकेट निकाले हैं। 

ये भी पढ़ें: ट्रेंट बोल्ट ने ipl में बनाया ये महारिकॉर्ड, भुवनेश्वर कुमार का दबदबा हुआ समाप्त

trending

View More