
हैरी ब्रूक को किया IPL से बैन...उनके ही देश के क्रिकेटर ने कहा- BCCI ने सही किया
4 days ago | 5 Views
इंग्लैंड की टीम के पूर्व ऑलराउंडर मोईन अली इस बात से हैरान नहीं है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई हैरी ब्रूक पर दो साल का बैन लगाने जा रही है। मोईन अली का मानना है कि आईपीएल से ऐन मौके पर नाम वापिस लेने वाले हैरी ब्रूक पर बीसीसीआई का दो साल का प्रतिबंध सख्त नहीं है। ब्रूक ने लगातार दूसरी बार आईपीएल से नाम वापिस लिया है।
मोईन ने ‘बीयर्ड बिफोर क्रिकेट’ पॉडकास्ट में कहा, ‘‘यह सख्त नहीं है। मैं इससे सहमत हूं। कई लोग नाम वापिस ले लेते हैं और फिर वापिस आकर बेहतर वित्तीय पैकेज लेते हैं। इससे बहुत कुछ गड़बड़ हो जाता है। बहुत सारे बदलाव करने पड़ते हैं।" ब्रूक 22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल के इस सत्र से पहले दिल्ली कैपिटल्स के साथ अनुबंध से पीछे हट गए। उन्होंने कहा है कि वे नेशनल टीम को लेकर प्रतिबद्ध हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने जा रहे मोईन अली ने कहा, ‘‘उसे भूल जाइये, अगर आप नाम वापिस लेते हैं तो नियम यही है कि आप पर प्रतिबंध लगेगा बशर्ते पारिवारिक कारण या चोट ना हो। मैं इस नियम से सहमत हूं।’’ मोईन अली ने ये भी माना है कि उनकी वजह से दिल्ली कैपिटल्स का कॉम्बिनेशन गड़बड़ा गया है। दिल्ली कैपिटल्स ने हैरी ब्रूक को सवा 6 करोड़ रुपये में मेगा ऑक्शन में खरीदा था।
उन्होंने कहा, "उसके बाहर होने से उसकी टीम (दिल्ली कैपिटल्स) गड़बड़ा गई है। कोई भी टीम जो हैरी ब्रूक को खो देती है, वह थोड़ी गड़बड़ा जाती है और उन्हें अब सब कुछ फिर से व्यवस्थित करना होगा और इस तरह की चीजें करनी होंगी। अगर आप टूर्नामेंट से बाहर जाते हैं, तो नियम के अनुसार आप पर प्रतिबंध लगता है।" बीसीसीआई ने ऑक्शन से पहले ही सभी खिलाड़ियों को इसकी जानकारी दे दी थी।
ये भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले टॉरेंट ग्रुप की हुई गुजरात टाइटंस टीम, BCCI से भी मिल गई हरी झंडी
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# बीसीसीआई # सौरव गांगुली