हैरी ब्रूक ने वह कर दिखाया, जो बटलर, स्ट्रॉस और कुक जैसे इंग्लिश कप्तान ना कर सके

हैरी ब्रूक ने वह कर दिखाया, जो बटलर, स्ट्रॉस और कुक जैसे इंग्लिश कप्तान ना कर सके

2 months ago | 24 Views

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के तीसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में डकवर्थ लुइस मेथड से 46 रनों से जीत दर्ज की। इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रूक ने धमाकेदार सेंचुरी लगाई और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। हैरी ब्रूक ने 94 गेंदों पर नॉटआउट 110 रनों की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 13 चौके और दो छक्के लगाए। इस सेंचुरी के साथ हैरी ब्रूक ने इंग्लैंड की ओर से वो कर दिखाया, जो पिछले नौ सालों में कोई कप्तान नहीं कर पाया है। जोस बटलर की गैरमौजूदगी में हैरी ब्रूक को इंग्लैंड की वनडे टीम की कप्तानी सौंपी गई है, उन्होंने एक खास लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा लिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में कप्तान के तौर पर शतक लगाने वाले ब्रूक महज चौथे बैटर हैं। उनसे पहले यह कारनामा डेविड गोवर, माइक आथर्टन और इयोन मोर्गन ने ही किया है।

इयोन मोर्गन ने 2015 में इंग्लैंड की ओर से कप्तानी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 121 रनों की पारी खेली थी। वहीं 1997 में माइक आथर्टन ने नॉटआउट 113 रनों की पारी खेली थी। डेविड ग्रोवर ने 1985 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 102 रनों की पारी खेली थी। इंग्लैंड की ओर से वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी गोवर ही हैं। सीरीज की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया सीरीज में अभी भी 2-1 से आगे है। सीरीज के अभी दो मैच बचे हैं, तो ऐसे में इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया में से कोई भी सीरीज जीत सकता है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में कप्तान के तौर पर इंग्लैंड की ओर से सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड ब्रूक ने अपने नाम कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 304 रन बनाए, जवाब में इंग्लैंड ने 37.4 ओवर में चार विकेट पर 254 रन बना लिए थे। बारिश के चलते जब मैच रोकना पड़ा, तो उस समय इंग्लैंड डकवर्थ लुइस मेथड से 46 रनों से आगे था। इसके बाद मैच नहीं हो पाया और इंग्लैंड ने डकवर्थ लुइस मेथड से 46 रनों से मैच अपने नाम कर लिया।

ये भी पढ़ें: कहने में आसान लेकिन...अफगानिस्तान टीम से खेले ये भारतीय खिलाड़ी, कप्तान शाहिदी ने चुना 'हीरा'

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More