हैरी ब्रूक ने कोहली का 'विराट' रिकॉर्ड तोड़ा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ठोक दिए इतने रन
1 month ago | 5 Views
हैरी ब्रूक ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलकर एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द्विपक्षीय वनडे सीरीज में बतौर कप्तान सर्वाधिक रन बनाने का विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें वनडे में हैरी ब्रूक ने ये कारनामा किया। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की वनडे सीरीज में 310 रन बनाए थे।
हैरी ब्रूक ने पांच मैचों में 78 के औसत से 312 रन बनाए हैं। भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 2009 में 6 मैचों में 285 रन बनाए थे। सूची में इयोन मॉर्गन ने 278, बाबर आजम 276 और एबी डिविलियर्स 271 और एंड्रयू स्ट्रास ने 267 रन बनाए हैं।
इंग्लैंड के बल्लेबाज ने ब्रूक ने सीरीज में शानदार शुरुआत की थी। उन्होंने ट्रेंट ब्रिज में 39 रन बनाए थे। लेकिन दूसरे गेम में वह ज्यादा रन नहीं बना सके थे। तीसरे मैच में हैरी ने शतक ठोक दिया था। और 110 रन बनाकर नाबाद लौटे थे। उनके शतक की बदौलत इंग्लैंड ने सीरीज में पहला मैच जीता। लॉर्डस में उन्होंने 87 रन बनाए। जिससे इंग्लैंड ने सीरीज में बराबरी की। ब्रूक ने आखिरी मैच में 52 गेंद में 72 रन का योगदान दिया। अपनी इस पारी में उन्होंने तीन चौके और सात छक्के लगाए।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द्विपक्षीय वनडे सीरीज में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन
312 - हैरी ब्रूक (इंग्लैंड, 2024)
310 - विराट कोहली (भारत, 2019)
285 - एमएस धोनी (भारत, 2009)
278 - इयोन मॉर्गन (इंग्लैंड)
276 - बाबर आजम ( पाकिस्तान
ये भी पढ़ें: ENG vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने 194 स्पिन गेंद डालकर रचा कीर्तिमान, वनडे में पहली बार दिखा ये डबल नजारा
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#