डेब्यू करने के 27 महीने बाद नंबर वन बैटर बने हैरी ब्रूक, जो रूट की बादशाहत खत्म; बुमराह-जडेजा का जलवा कायम

डेब्यू करने के 27 महीने बाद नंबर वन बैटर बने हैरी ब्रूक, जो रूट की बादशाहत खत्म; बुमराह-जडेजा का जलवा कायम

6 days ago | 5 Views

इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने बुधवार को आईसीसी द्वारा ताजा बल्लेबाजी रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है। उन्होंने हमवतन जो रूट को गद्दी से हटाया। रूट लंबे समय से पहले स्थान पर मौजूद थे। हैरी ब्रूक ने 27 महीने पहले ही इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया और काफी कम समय में टेस्ट में नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं। भारत के जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा गेंदबाजी और ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में शीर्ष पर कायम हैं।

हैरी ब्रूक के अब 898 रेटिंग पॉइंट्स हैं, जबकि जो रूट उनसे सिर्फ एक रेटिंग पीछे हैं। जो रूट के नाम 897 रेटिंग है। रूट इस साल जुलाई में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन को पछाड़कर शीर्ष स्थान पर काबिज हुए थे और उन्होंने नौवीं बार शीर्ष स्थान हासिल किया था। हैरी ब्रूक ने टेस्ट क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। ब्रूक ने 23 टेस्ट मैचों में 61.62 की शानदार औसत और आठ शतकों के साथ 2280 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज ब्रूक ने 2024 में 11 टेस्ट मैचों में चार शतकों सहित 1099 रन बनाए हैं। ब्रूक ने सितंबर 2022 में इंग्लैंड के लिए टेस्ट डेब्यू किया था।

बुमराह ने 890 रेटिंग अंकों के साथ टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर अपना स्थान बरकरार रखा है। उनके बाद दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा (856) और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (851) का नंबर आता है। जडेजा ने भी 415 रेटिंग अंकों के साथ ऑलराउंडरों की टेस्ट रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। बांग्लादेश के कप्तान मेहदी हसन मिराज 285 अंकों के साथ इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं।

ये भी पढ़ें: अब गाबा की बारिश बनेगी भारत की WTC फाइनल की राह में रोड़ा? अगर मैच ड्रॉ हुआ तो क्या होगा

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# इंग्लैंड     # क्रिकेट    

trending

View More