हैरी ब्रुक और जो रूट ने जड़े शतक, दूसरे टेस्ट में भी वेस्टइंडीज की हालत खराब; मैच में एक विश्व रिकॉर्ड भी बना
5 months ago | 34 Views
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भी वेस्टइंडीज की हालत खराब है। दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में जरूर वेस्टइंडीज ने दमदार खेल दिखाया, लेकिन इंग्लैंड की टीम ने बैजबॉल के सहारे पहले तो वेस्टइंडीज को बैकफुट पर भेजा और फिर चौथी पारी में गेंदबाजी करते हुए कैरेबियाई टीम की कमर तोड़ने का काम किया। इस मुकाबले में हैरी ब्रूक और जो रूट ने शतक जड़े और इंग्लैंड की टीम को दूसरी पारी में बेजोड़ मजबूती प्रदान की। एक अद्भुत विश्व रिकॉर्ड भी इस मैच में बना है।
हैरी ब्रूक ने इंग्लैंड की सरजमीं पर अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा, जबकि जो रूट के बल्ले से 32वीं टेस्ट सेंचुरी निकली। जो रूट ने 178 गेंदों में 122 रन बनाए और हैरी ब्रूक ने 132 गेंदों में 109 रनों की पारी खेली। बेन डकेट ने 76 और ओली पोप ने 51 रन बनाए। इन्हीं चार पारियों के दम पर इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी में 425 रन बना दिए। पहली पारी में वेस्टइंडीज को 41 रनों की बढ़त मिली थी, लेकिन जब इंग्लिश टीम ने 425 रन बना दिए तो फिर वेस्टइंडीज की टीम बैकफुट पर चली गई, क्योंकि जीत के लिए कैरेबियाई टीम के सामने 385 रनों का टारगेट था।
385 रनों के इस विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज को अच्छी शुरुआत मिली। वेस्टइंडीज ने 61 रन तक कोई विकेट नहीं गंवाया था, लेकिन जैसे ही मिकेल लुईस आउट हुए, वैसे ही टीम के विकेट गिरते चले। 61 रन पर पहला, 66 पर दूसरा, 74 पर तीसरा, 75 पर चौथा, 82 पर पांचवां और 91 पर छठा विकेट गंवा दिया। खबर लिखे जाने तक 23.2 ओवर में वेस्टइंडीज की आधी से ज्यादा टीम पवेलियन लौट चुकी है। इंग्लैंड की टीम जीत से सिर्फ 4 विकेट दूर है। इस मैच को जीतकर इंग्लिश टीम सीरीज भी जीत जाएगी, क्योंकि पहला मैच भी इंग्लैंड ने ही जीता था।
टेस्ट क्रिकेट का अद्भुत विश्व रिकॉर्ड
आपको जानकर हैरानी होगी कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि पहली तीन पारियों में 400 से ज्यादा का स्कोर बना है और टीम ऑलआउट भी हुई हैं। इस टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड ने 416 रन बनाए थे। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने 457 रन बनाए, जबकि इंग्लैंड की टीम ने अपनी दूसरी पारी में और मैच की तीसरी पारी में 425 रन बनाए। इस तरह तीनों पारियों में 400-400 से ज्यादा का स्कोर बना और सभी विकेट भी गिरे।
#