संतुलन खो हरमनप्रीत गिरीं, गर्दन पकड़ छोड़ना पड़ा मैदान, मंधाना ने दिया ताजा अपडेट

संतुलन खो हरमनप्रीत गिरीं, गर्दन पकड़ छोड़ना पड़ा मैदान, मंधाना ने दिया ताजा अपडेट

2 months ago | 5 Views

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने जीत का खाता तो खोल लिया, लेकिन साथ ही एक बड़ी मुसीबत भी खड़ी हो सकती है। पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने छह विकेट से जीत दर्ज की, लेकिन जब भारतीय टीम जीत से महज दो रन दूर थी, तो हरमनप्रीत कौर ने खुद को चोटिल कर लिया। इसके बाद उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा। पाकिस्तान की ओर से 19वां ओवर निदा दार करने आई थीं। निदा की चौथी गेंद पर हरमनप्रीत कौर ने अपना संतुलन खो दिया और मैदान पर गिर पड़ीं। जिस पर स्टंपिंग का मौका भी था, लेकिन हो नहीं पाया। इसके बाद हरमन काफी ज्यादा दर्द में नजर आईं। मैदान पर फीजियो आए, लेकिन इसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर ही जाना पड़ा। 

भारत बनाम पाकिस्तान मैच पोस्ट प्रेजेंटेशन में भी भारतीय कप्तान हरमन नहीं आईं और उनकी जगह स्मृति मंधाना आईं। मंधाना से जब हरमन की चोट के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, ‘अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, मेडिकल टीम उनको देख रही है। उम्मीद करते हैं कि वह ठीक हों।’ इसके बाद टीम के प्रदर्शन को लेकर स्मृति ने कहा, ‘एक बॉलिंग यूनिट के तौर पर हमने अच्छी गेंदबाजी की और मैदान पर चुस्ती भी दिखाई। मैदान पर हम काफी अच्छे रहे। हम बैटिंग में इससे बेहतर कर सकते थे। लेकिन हम इस जीत को हासिल करके खुश हैं।’

मंधाना ने नेट रनरेट को लेकर कहा, ‘हम इसके बारे में सोच रहे थे, लेकिन शेफाली गेंद को अच्छे से टाइम नहीं कर पा रही थी। हम ऐसी स्थिति में नहीं जाना चाहते थे, जहां से हमारे लिए जीत मुश्किल नजर आती। नेट रनरेट हमारे दिमाग में है, इस जीत से हमें मोमेंटम मिलेगा, आगे भी उम्मीद करते हैं हम जीत दर्ज करेंगे।’ पाकिस्तान ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 105 रन बनाए, भारत ने 18.5 ओवर में चार विकेट पर 108 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।

ये भी पढ़ें: IND vs BAN: भारत के खिलाफ हार के बाद खूब भड़के नजमुल शंटो, बैटर्स को पता ही नहीं है कैसे…

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More