T20 WC में पहला ही मैच हारने पर हरमनप्रीत कौर का छलका दर्द, कहा- ऐसी शुरुआत की उम्मीद नहीं थी
2 months ago | 5 Views
भारत को टी20 विश्व कप 2024 के अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है। न्यूजीलैंड ने महिला टी20 विश्वकप के चौथे मुकाबले में भारत को 58 रनों हरा दिया है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 160 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय 19 ओवर में सभी विकेट खोकर 102 रन ही बना सकी। मैच खत्म होने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने माना है कि उनकी टीम ने सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला।
हरमनप्रीत कौर ने मैच के बाद कहा, ''हमने आज अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला। आने वाले मैचों से पहले हमें देखना होगा कि कौन से एरिया में सुधार किया जा सकता है। हर मैच अब महत्वपूर्ण है और हमें अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलना होगा। हमने मौके बनाए, ऐसा नहीं था कि हमने मौके नहीं बनाए। इसमें कोई संदेह नहीं है कि उन्होंने हमसे अच्छी क्रिकेट खेली। ये बहुत बड़ा स्टेज है, जहां आप गलतियां नहीं कर सकते। हमने 160-170 का पीछा किया है लेकिन इस पिच पर.. 10-15 रन बहुत ज्यादा थे। एक स्टेज पर जैसी उन्होंने शुरुआत की थी मुझे लगा 180 तक जाएंगे। हम इस तरह की शुरुआत की उम्मीद नहीं कर रहे थे।''
न्यूजीलैंड की लिया तहुहू, रोजमेरी मेयर और ईडन कार्सन के गेंदबाजी आक्रमण के आगे भारत की कोई भी बल्लेबाज नहीं टिक सकी और पूरी टीम 19 ओवर में 102 के स्कोर पर समिट गई।161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा का विकेट गंवा दिया। स्मृति मंधाना (12) भी कार्सन का शिकार बनी। हरमनप्रीत कौर (15) को रोजमेरी मेयर ने आउट किया। जेमिमाह रॉड्रिग्स (13), ऋचा घोष (12), दीप्ति शर्मा (13) तीनों का लिया तहुहू ने शिकार किया। अरुंधति रेड्डी (एक) और पूजा वस्त्रकर (आठ),रेणुका सिंह (शून्य)पर आउट हुई।
इससे पहले न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 160 का स्कोर खड़ा किया। सूजी बेट्स और जॉर्जिया प्लिमर की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिये 67 रन जोड़े। आठवें ओवर में अरुंधति रेड्डी ने सूजी बेट्स को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। सूजी बेट्स ने 24 गेंदों में 27 रन बनाए। अगले ही ओवर में सोभना आशा ने जॉर्जिया प्लिमर को स्मृति के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेज दिया। जॉर्जिया प्लिमर ने 23 गेंदों में तीन चौके और एक छक्का लगाते हुए (34) रन बनाए। एमेलिया कर (14) और ब्रूक हैलिडे (16) रन बनाकर आउट हुई। कप्तान सोफी डिवाइन ने 36 गेंदों में सात चौके लगाते हुए (नाबाद 57) रन बनाये।
ये भी पढ़ें: भारत की हार के बाद कैसा है वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल का हाल, पाकिस्तान को पछाड़ न्यूजीलैंड बना नंबर-1