हारिस रऊफ का टी20 में धमाल, कनाडा के खिलाफ हासिल की खास उपलब्धि; श्रेयस मौव्वा को बनाया सौवां शिकार

हारिस रऊफ का टी20 में धमाल, कनाडा के खिलाफ हासिल की खास उपलब्धि; श्रेयस मौव्वा को बनाया सौवां शिकार

3 months ago | 22 Views

Haris Rauf 100 T20I Wickets: टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने खास उपलब्धि हासिल की है। कनाडा के खिलाफ मुकाबले में गेंदबाजी करते हुए रऊफ ने टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट हासिल कर लिए। उन्होंने अपना 71वां टी20 मैच खेलते हुए यह कारनामा अंजाम दिया। उनसे पहले पाकिस्तान के शादाब खान भी टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 100 विकेट हासिल कर चुके हैं। शादाब खान के नाम पर 102 मैचों में 107 टी20 विकेट हैं। कनाडा के श्रेयस मौव्वा रऊफ के सौवें शिकार बने।

टॉप पर राशिद खान
अगर मैचों के लिहाज से सबसे तेज 100 टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो इसमें हारिस रऊफ तीसरे नंबर पर आते हैं। उन्होंने 71वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की। इस लिस्ट में सबसे टॉप पर राशिद खान का नाम है। राशिद खान ने मात्र 53 मैचों में 100 टी20 इंटरनेशनल विकेट्स हासिल किए थे। दूसरे नंबर पर मौजूद वानिंदु हसरंगा ने 63 मैचों में यह कारनामा अंजाम दिया। इसके अलावा मार्क एडेर ने 72 और बिलाल खान ने भी इतने ही मैचों में 100 टी20 अंतर्राष्ट्रीय विकेट हासिल किए हैं।

गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप के 22वें मैच में सलामी बल्लेबाज आरोन जॉनसन (52 रन) के अर्धशतक के बावजूद कनाडा की टीम मंगलवार को यहां आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप ग्रुप ए मैच में पाकिस्तान के खिलाफ सात विकेट पर 106 रन ही बना सकी। टॉस जीतकर गेंदबाजी करने वाली पाकिस्तान के लिए मोहम्मद आमिर और हारिस राऊफ ने दो-दो विकेट झटके जबकि शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह को एक एक विकेट मिला। कनाडा के लिए जॉनसन के अलावा कलीन सना ने नाबाद 13 और कप्तान साद बिन जफर ने 10 रन का योगदान दिया।

ये भी पढ़ें: pak vs can: बाबर आजम का 'दुश्मन' बना साथी खिलाड़ी, 14 साल पुरानी तस्वीर ने बयां की सारी कहानी

trending

View More