हारिस रऊफ के तेवर पड़े ढीले, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से मांगी माफी; बदले में मिला ये गिफ्ट

हारिस रऊफ के तेवर पड़े ढीले, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से मांगी माफी; बदले में मिला ये गिफ्ट

5 months ago | 15 Views

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने तेज गेंदबाज हारिस रऊफ का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट बहाल कर दिया है। पीसीबी ने यह फैसला रऊफ के लिखित माफीनामे के बाद लिया। गेंदबाज ने अपनी गलती स्वीकार की है। रऊफ ने कुछ महीने पहले तेवर दिखाते हुए खुद को ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए अनुपलब्ध बताया था। इसके बाद, बोर्ड ने अनुशासनात्मक आधार पर फरवरी 2024 में रऊफ का कॉन्ट्रैक्ट समाप्त कर दिया। पेसर का कॉन्ट्रैक्ट बहाल करने पर पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कहा कि लगता है कि कोई गलतफहमी हुई थी।

नकवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''रऊफ का लिखित जवाब मिलने के बाद बोर्ड ने उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट बहाल करने का फैसला किया है। हम रऊफ की फिटनेस को लेकर भी चिंतित हैं क्योंकि वह पीएसएल के दौरान चोटिल हो गए थे। हमें उनकी उचित देखभाल करने की जरूरत है।" बता दें कि 33 वर्षीय रऊफ ने एक टेस्ट, 37 वनडे और 67 टी20 इंटरनेशल मैच खेले हैं। वह पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2024 में कैच पकड़ने के दौरान चोटिल हो गए थे। उनका कंधा डिस्लोकेट हो गया था। वह उसके बाद पूरे सीजन से बाहर हो गए।

रऊफ पीएसएल में लाहौर कलंदर्स फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं। रऊफ के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने पर लाहौर कलंदर्स के मालिक समीन राणा ने पीसीबी की कड़ी आलोनाच की थी। राणा ने कहा, "उस घोषणा का समय पूरी तरह से अनावश्यक था। कोई पाकिस्तान सीरीज नहीं आ रही थी, या कोई आपातकालीन स्थिति नहीं थी जिसके कारण पीएसएल से दो दिन पहले घोषणा की आवश्यकता थी। तर्क जो भी हो, समय वास्तव में खराब था। यह रऊफ के लिए मनोवैज्ञानिक रूप से एक बड़ा झटका था क्योंकि उनके पूरे जीवन का मुख्य उद्देश्य पाकिस्तान के लिए खेलना है।''

ये भी पढ़ें: इमाद वसीम के बाद अब मोहम्मद आमिर ने तोड़ा रिटायरमेंट, खेलेगा t20 वर्ल्डकप पाकिस्तान

trending

View More